ज्योतिष शास्त्र में हर धातु का अपना महत्व है. लोहा,सोना, चांदी, तांबा और पीतल सभी धातुओं का संबंध किसी न किसी ग्रह या देवी-देवता से बताया जाता है. इन्हीं में से एक है लोहा की धातु. लोहा शनिदेव की प्रिय धातु हैं. इसलिए कहा जाता है कि शनिवार के दिन लोहे से बनी कोई भी चीज घर न लाएं. वरना ये शनि दोष का कारण बन सकता है. लेकिन लोहे से बनी ये चीज शनिवार के दिन लाना और टांगना लाभकारी हो सकती है. 


जी हां, हम बात कर रहे हैं, घोड़े की नाल की. शनिवार के दिन घोड़े की नाल को धारण करने या टांगने से निर्धन व्यक्ति भी धनी बन जाता है. साथ ही, जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते हैं घोड़े की नाल को किस तरह से इस्तेमाल करना लाभकारी होता है. 


वास्तु दोष के लिए


घर के वास्तु दोष और नकारात्मकता परिवार के सदस्यों को किसी न किसी मुसीबत में फंसाए रखती है. ऐसे में घोड़े की नाल को ऑफिस, बिजनेस या फिर घर के मुख्य द्वार पर भी टांगा जा सकता है. इससे कारोबाग में लाभ होने लगेगा और वास्तु दोषों से छुटकारा मिलेगा. 


शनि दोष के लिए


किसी जातक की कुंडली में शनि दोष होने पर सोने वाले बेड पर घोड़े की नाल टांग दें. इसेक अलावा, घोड़े की नाल का छल्ला बीच की अंगुली में धारण करने से भी लाभ मिलेगा और शनि दोष से मुक्ति मिलेगी. 


करियर में सफलता के लिए


अगर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा या फिर करियर में आगे बढ़ने में किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो घोड़े की नाल से बने छल्ले को बीच या फिर मध्यमा अंगुली में धारण कर लें. इसे शनिवार के दिन धारण करना सही रहता है. 


बीमारी के लिए


परिवार का कोई सदस्य लगातार बीमार रहता है तो घोड़े की नाल से बनी चार कील, सवा किलो उड़द की दाल और एक सूखा नारियल लेकर रोगी के ऊपर से उतार दें और बहती हुई नदी में प्रवाहित करने से लाभ होगा. 


धन लाभ के लिए


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल का इस्तेमाल धन लाभ के लिए भी किया जाता है. अगर आप घर में सुख-समृद्धि और धन लाभ चाहते हैं तो घर की तिजोरी में थोड़ा सा टुकड़ा घोड़े की नाल का अवश्य रखें. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


तुलसी की सूखी हुई पत्तियां भी जगा सकती है सौभाग्य, यूं प्रयोग में लाने से होगी धन-दौलत में वृद्धि


Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जी के ये मंत्र और दोहे का जाप है बहुत चमत्कारी, करते ही दुख- संकटों से मिलती है मुक्ति