किचन में इस्तेमाल होने वाली बहुत-सी चीजें ऐसी हैं, जिन्हें कई तरह के उपायों में इस्तेमाल किया जाता है. इन्हीं में से एक है लौंग. इसका इस्तेमाल भोजन का स्वाद बढ़ाने के लिए तो किया जाता ही है, साथ ही इसे पूजा-पाठ के दौरान देवी-देवताओं को भोग लगाने में भी इस्तेमाल करते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में लौंग का विशेष महत्व बताया है. इसका इस्तेमाल घर से नकारातम्क ऊर्जा बाहर करने में किया जाता है. लौंग के ये उपाय कर ने से आपको हर कार्य में सफलता मिलने लगती है और किस्मत साथ देने लगती है. जानें कैसे करें लौंगा के उपाय.
बिगड़े काम बनाने के लिए
अगर आपका हर कार्य बनते बनते बिगड़ जाते हैं, तो एख नींबू में चार लौंग गाड़ लें और 21 बार 'ऊं श्री हनुमते नम:' का जाप करें. इसके बाद जब भी किसी काम के लिए जाएं, तो इसे साथ लें जाएं. इससे अवश्य लाभ होगा.
सफलता के लिए
पूरी मेहनत के बाद भी अगर किसी कार्य में सफलता नहीं मिल रही है, तो दाएं सूंड के गणपति घर में विराजमान करें और उनकी विधि-विधान से पूजा करें. इस दौरान पान, सुपारी के अलावा लौंग भी चढ़ाएं.
धन लाभ के लिए
आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए शनिवार और मंगलवार को भगवान हनुमान के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में लौंग डालने से धन लाभ होगा.
शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए
शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें और बजरंग बाण का पाठ करें. साथ ही, थोड़ी सी कपूर में पांच लौंग रखकर जलाएं और भगवान के सामने रख दें. इससे बनी भस्म को नियमित रूप से माथे पर लगाएं.
नौकरी के लिए
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो लौंग का ये उपाय चमत्कार कर सकता है. इसके लिए एक नींबू पर चारों ओर फूल वाली लौंग लगा दें. फिर इस मंत्र ऊँ हनुमते नमः का जाप 21 बार करें. इ नींबू को जल में प्रवाहित कर दें. इससे आपको जल्द नौकरी मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.