Astro Tips: धन वैभव की प्राप्ति के लिए घर पर रखें ये शंख, मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Dakshinavarti Shank: धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी का जिस घर पर वास होता है वहां कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती. मां लक्ष्मी को कुछ चीजें अतिप्रिय होती हैं, जिन्हें घर पर रखने से उनकी कृपा बनी रहती है.
Astrology Tips Dakshinavarti Shank: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. मां लक्ष्मी का वास जिस घर पर होता है, वहां कभी भी धन-वैभव की कमी नहीं होती है और घर सुख-समृद्धि से भरा रहता है. कहा जाता है कि मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल होता है, इसलिए वह कभी भी एक जगह वास नहीं करतीं. लेकिन जिस घर पर नियमित रूप से उनकी पूजा की जाती है और मां लक्ष्मी की प्रिय चीजें होती हैं, वहां उनका वास होता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर पर मां लक्ष्मी का वास हो तो घर पर दक्षिणावर्ती शंख को जरूर रखें.
शास्त्रों और वेद-पुराणों में दक्षिणावर्ती शंख को महत्वपूर्ण माना गया है. पौराणिक कथा के अनुसार इस शंख की उत्पत्ति समुंद्र मंथन से हुई थी. इसे मां लक्ष्मी का भाई भी माना जाता है. कहा जाता है कि जिस घर पर यह शंख होता है वहां मां लक्ष्मी का भी वास होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिणावर्ती शंख से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर रहती है.
इस विधि से रखें दक्षिणावर्ती शंख, मां लक्ष्मी करेंगी घर पर वास
- दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर रखें और इससे पूरे घर पर छिड़काव करें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
- घर पर नियमित पूजा में शंख को भी धूप-दीप दिखाएं. इससे घर पर सकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- लाल कपड़ा बिछाकर उसके ऊपर दक्षिणावर्ती शंख रखें. इसमें गंगाजल और कुश रखें. फिर किसी आसन में बैठकर ‘ऊं श्री लक्ष्मी सहोदराय नम:’ मंत्र का जाप करें. कम से कम इस मंत्र का पांच माला जाप जरूर करे. इससे मां लक्ष्मी का घर पर वास होता है.
दक्षिणावर्ती शंख के प्रकार
दक्षिणावर्ती शंख दो प्रकार के होते हैं. इसमें एक नर दक्षिणामुखी शंख होते हैं तो वहीं दूसरा मादा दक्षिणमुखी शंख होता है. ऐसा शंख जिसकी परत मोटी और भारी होती है उसे नर दक्षिणावर्त शंख कहते हैं. वही जो शंख पतला और हल्का होता है उसे मादा दक्षिणावर्त शंख कहा जाता है. घर पर रखने के लिए दक्षिणावर्ती शंख को शुभ माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर पर दक्षिणावर्ती शंख होता है और नियमित तौर पर इसकी पूजा की जाती है, वहां ना केवल मां लक्ष्मी बल्कि भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद बना रहता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips 2023: नए साल में वास्तु के अनुसार घर पर लगाएं ये पौधे, बढ़ेगा सौभाग्य और धन-धान्य में होगी वृद्धि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.