Astrology Tips: जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं. लाख कोशिशों के बाद भी कठिनाइयां और समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं, तो इसके पीछे वास्तु दोष (Vastu Dosh) कारण हो सकता है. वास्तु दोष का असर व्यक्ति के करियर पर भी पड़ता है. इसके लिए ज्योतिष के कुछ नियमों (Jyotish Upay) का पालन करना बहुत जरूरी है. ज्योतिष के नियमों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
ज्योतिष नियमों का पालन करने से घर में मौजूद कई चीजों से वास्तु दोषों को दूर किया जा सकता है. घर में इस्तेमाल होने वाली फिटकरी से भी कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं. कहा जाता है कि फिटकरी से जुड़े उपाय (Alum Upay) करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और धन के नए रास्ते खुलते हैं. आइए जानते हैं फिटकरी के इस्तेमाल से वास्तु दोष (Vastu Dosh) को दूर किया जा सकता है.
घर में इधर रखें फिटकरी
आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए घर या ऑफिस में वास्तु दोष का दूर होना जरूरी है. इसके लिए घर में किसी कोने में 50 ग्राम फिटकरी रख दें. लेकिन इसे इस तरह रखें कि किसी की नजर न पड़े. वास्तु के मुताबिक ऐसा करने से घर या ऑफिस में नेगेटिव एनर्जी दूर होगी.
फिटकरी का पोछा लगाएं
घर में आय की कमी रहने के लिए घर में फिटकरी का पोछा लगाएं. हफ्ते में 2 दिन ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधारए आएगा. साथ ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी.
द्वार पर लटकाएं फिटकरी
अगर काफी समय से आर्थिक और शारीरिक परेशानियां तंग कर रही हैं, तो घर के मेन गेट पर फिटकरी लगाना बेहतर उपाय है. ध्यान दें इसके लिए काले कपड़े में फिटकरी बांध दें. वास्तु के मुताबिक ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी बिल्कुल भी प्रवेश नहीं करेगी.
Shani Dev Puja: जानें शनिवार के दिन ही शनिदेव पर क्यों चढ़ाया जाता है सरसों का तेल
बच्चों के लिए
बच्चों को अगर डरावने सपने तंग कर रहे हैं, तो इससे छुटकारा पाने के लिए फिटकरी की मदद लें. इसके लिए कुछ ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं है. मंगलवार और शनिवार के दिन 50 ग्राम फिटकरी लें. सोते समय बच्चे के सिरहाने पर फिटकरी रख दें. वास्तु के अनुसार बच्चों को डरावने सपने आने बंद हो जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.