ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि सुबह आंख खुलते ही दिखने वाली चीजें व्यक्ति के दिन को बेहतर बनाने में कामयाब होती है. अगर आपका दिन बुरा जाता है कि तो सबसे पहले व्यक्ति यही कहता है कि आज न जानें सुबह किस की शक्ल देख ली थी. वहीं, अच्छा जाने पर भी ऐसा ही सोचता है. ऐसे में आज हम बताने वाले हैं ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में, जो व्यक्ति को अगर सुबह के समय दिख जाए, तो ये उनकी किस्मत का ताला खोल देती है. आइए जानें.
सुबह उठते ही ये चीजें दिखना होता है शुभ
- ज्योतषीयों का कहना है कि सुबह उठने के बाद अगर आपको सबसे पहले छिपकली के दर्शन हो जाए, तो ये शुभ फल देने वाला माना जाता है.
- अगर दीवार की तरफ ऊपर की ओर बढ़ती हुई छिपकली दिखे, तो ये उन्नति और लाभ की तरफ इशारा करती हैं. इसका मतलब है आपको कोई शुभ समाचार या फिर प्रमोशन मिलने वाला है.
- ज्योतिष में छिपकली को धन का प्रतीक माना गया है. अगर ये सुबह के समय दिख जाए, तो इससे धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
- वहीं, छिपकली का सिर पर गिरना शुभ माना गया है. किसी इंसान के सिर पर छिपकली गिर जाए, तो उसे राज्य में हमेशा सम्मान मिलता है. साथ ही, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.
- माथे पर छिपकली गिरने का संकेत है कि किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होने वाली है. जिससे आपको लाभ होगा.
- सीधे कंधे पर छिपकली गिरने से कंपटीशन, वाद-विवाद, युद्ध में विजय की प्राप्ति होती है. और बाएं कंधे पर छिपकली गिरने से शत्रुता बढ़ती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Diwali 2022 Date Calendar: साल 2022 में कब है दिवाली, जानें डेट और लक्ष्मी पूजा का टाइम