Astrology Tips: माथे पर तिलक लगाने से ही हो जाएंगे ग्रह मजबूत, तिलक लगाने के लिए राशि अनुसार चुनें रंग
Astrology Tips: हिंदू धर्म में हर दिन कोई शुभ रंग किसी न किसी देवता को प्रिय होता है. इन रंगों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है.उसी प्रकार माथे पर तिलक लगाना भी बहुत शुभ माना गया है.
![Astrology Tips: माथे पर तिलक लगाने से ही हो जाएंगे ग्रह मजबूत, तिलक लगाने के लिए राशि अनुसार चुनें रंग astrology tips know which colour tilak is benefical according to zodiac sign Astrology Tips: माथे पर तिलक लगाने से ही हो जाएंगे ग्रह मजबूत, तिलक लगाने के लिए राशि अनुसार चुनें रंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/b376321eb428c819f43b7bb7c297997f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Astrology Tips: हिंदू धर्म में रंगों का विशेष महत्व है. हर दिन कोई शुभ रंग किसी न किसी देवता को प्रिय होता है. इन रंगों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता है.उसी प्रकार माथे पर तिलक लगाना भी बहुत शुभ माना गया है. किसी भी पूजा-पाठ की शुरुआत भगवान का तिलक और उसके बाद खुद का तिलक करने से ही होती है. इतना ही नहीं, किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भी तिलक से ही होती है. मान्यता है कि तिलक के बिना पूजा संपन्ना नहीं होती.
मान्यता है कि अगर आप अपने दिन की शुभ शुरुआत करना चाहते हैं, तो राशि के अनुसार रंग का चुनाव करना चाहिए. इस रंग का तिलक माथे पर लगाने से पूरा दिन शुभ जाता है. बता दें कि तिलक माथे, कंठ या नाभि पर लगाया जाता है. आइए जानते हैं तिलक लगाने के नियम और किस राशि के जातकों को कैसा तिलक लगाना चाहिए.
तिलक लगाने के नियम (Tilak Rules)
- मान्यता है कि बिना स्नान किए कभी तिलक नहीं लगाना चाहिए.
- पहला तिलक इष्ट देव या भगवान को लगाएं और उसके बाद ही स्वयं को लगाएं.
- बता दें कि अगर आप स्वंय को तिलक लगा रहे हैं, तो अनामिका उंगली से लगाएं और किसी दूसरे व्यक्ति को लगा रहे हैं तो अंगूठे से लगाएं.
- तिलक लगाने के बाद कभी सोना नहीं चाहिए.
ग्रह मजबूती के लिए कौन-सा तिलक लगाएं
सूर्य- सिंह राशि के जातक लाल चन्दन का तिलक माथे पर अनामिका उंगली से लगाना चाहिए, ऐसा करने से आपकी राशि स्वामी सूर्य देव प्रबल होंगे.
चंद्रमा- कर्क राशि के जातक चंद्र ग्रह को मजबूत करने के लिए सफेद चन्दन का तिलक कनिष्ठा उंगली से लगाएं.
मंगल- अगर आपकी राशि मेष और वृश्चिक है तो नारंगी सिन्दूर का तिलक अनामिका उंगली से लगाना चाहिए. इससे मंगल ग्रह का आशीर्वाद प्राप्त होगा. और मंगल ग्रह को मजबूती मिलेगी.
बुध- मिथुन या कन्या राशि के जातकों को बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए अष्टगंध का तिलक लगाना चाहिए.
गुरु- धनु या मीन के जातक बृहस्पति ग्रह को प्रबल करने के लिए केसर का तिलक तर्जनी उंगली से लगाएं.
शुक्र- अगर आपकी राशि वृष या तुला है तो रोली और अक्षत का तिलक अनामिका उंगली से लगाएं. इससे शुक्र ग्रह का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
शनि- मकर या कुंभ राशि के जातक भस्म या काले काजल का तिलक लगाएं.
राहु- केतु- इस ग्रहों को मजबूत करने के लिए गाय के कंडे या धूप बत्ती की राख का तिलक लगाना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)