Astrology tips, Lakshmi Puja on Friday: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी जी को समर्पित होता है. इस दिन मां लक्ष्मी जी की विधि विधान पूर्वक पूजा करने से जीवन की आर्थिक समस्या दूर हो जाती है. घर परिवार में शांति बनी रहती है. धन वैभव और सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. अक्सर लोग इनकी पूजा में कुछ गलतियां कर देते है जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इससे हमारा सुख चैन खत्म हो जाता हैं. इन्हीं गलतियों की वजह से घर में आर्थिक तंगी (financial problem) का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हमें उन गलतियों को जान लेना चाहिए जिसके करने से मां लक्ष्मी नाराज (Astro Tips For Maa Laxmi) हो जाती हैं,


मां लक्ष्मी जी की पूजा में करें ये गलतियां (Mistake in Lakshmi Puja)



  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रसोई में चीजों का अस्त-व्यस्त होना दरिद्रता का कारण होता है. कभी भी रसोई में जूठे बर्तन न रखें. नहीं तो धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

  • पैर घसीटते हुए चलना एक बुरी आदत है. कहा जाता है कि चलते समय पैर से आवाज आना अशुभ होता है. इससे दांपत्य जीवन दुखों से भर जाता है.

  • कुछ लोग अक्सर नाखून चबाते रहते हैं, जो कि एक बुरी आदत है. कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति का मान सम्मान घट जाता है. सेहत ख़राब रहती है.

  • घर में जूते चप्पल को बिखेर कर रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है. इससे बनते काम बिगड़ने लगते हैं.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.