Trigrahi Yog: साल 2022 में ये दूसरी बार ऐसा योग बन रहा है जब शनि देव की राशि मकर में त्रिग्रही योग बन रहा है. जनवरी माह में भी मकर में त्रिग्रही योग बना था. इसके बाद अब फरवरी में एक बार फिर से त्रिग्रही योग बन रहा है. ग्रहों की राशि परिवर्तन के चलते ऐसा हो रहा है. बता दें कि इस समय शनि देव की राशि मकर में शनि, सूर्य और बुध मौजूद हैं. इससे पहले मकर राशि में बुध ग्रह टेढ़ी चाल चल रहे थे लेकिन बुध ग्रह मार्गी हो गए हैं. और मकर राशि में त्रिग्रही योग बना दिया है. इस योग का बहुत ही शुभ प्रभावन जिन राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह मकर राशि में 6 मार्च तक रहने वाले हैं और सूर्य ग्रह 13 फरवरी तक.  


इन राशियों को होगा त्रिग्रही योग का लाभ


वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग बहुत शुभ फलदायी है. धन से जुड़े मामलों में सफलता मिलने के संकेत हैं. फिर चाहे ये जातक कहीं निवेश करें या फिर इनकी लॉटरी लगे. ऐसा माना जाता है कि शनि से संबंधित क्षेत्रों जैसे लोहा, तेल आदि कामों में इन्हें बड़ा फायदा हो सकता है. लेखन, वकालत, मीडिया, मार्केटिंग आदि के लोगों को भी सफलता मिल सकती है. इस दौरान भोजन, कपड़े आदि में हरे रंग का उपयोग लाभदायक साबित होगा.  


कन्या राशि (Virgo): ज्योतिष के अनुसार त्रिग्रही योग कन्या जातकों के करियर के लिए लाभदायक रहेगा. बिजनेस के लिए कोई बड़ी डील लेकर आ सकता है. इन जातकों की सेहत अच्‍छी रहेगी. किस्‍मत पूरा साथ देगी. या यूं कह लें कि हर काम में सफलता मिलेगी और धन लाभ होगा.  


धनु राशि (Sagittarius): त्रिग्रही योग का लाभ धनु राशि के जातकों को भी मिलने वाला है. जॉब और बिजनेस दोनों में तरक्की मिलेगी. सेल, ट्रेडिंग, रियल स्‍टेट आदि से जुड़े जातकों के लिए यह समय लाभदायक है. नए जॉब की तलाश में हैं, तो तलाश पूरी हो सकती है. प्रमोशन और इंक्रीमेंट के पूरे-पूरे योग हैं. शनि देव की कृपा मिलेगी और विशेष लाभ होगा. 


मकर राशि (Capricorn): मकर राशि में तीन ग्रहों की मौजूदगी इस राशि के जातकों को विशेष लाभ कराएगी. किस्‍मत पूरा साथ देगी और हर काम में सफलता हाथ लगेगी. वहीं, शादीशुदा लोगों के लिए भी यह समय अच्‍छा रहने वाला है. शनि से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वाले जातकों को तरक्‍की के साथ धन लाभ होगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Ekadashi 2022: एकादशी के दिन आखिर क्यों नहीं खाए जाते चावल, जानें इसके पीछे की कथा और महत्व


Surya Jayanti 2022: सूर्य जंयती के खास अवसर पर करें सूर्य देव के इन मंत्रों का जाप, होगी संतान सुख की प्राप्ति