Astrology Upay: किचन में रखी कई चीजें जहां खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करती हैं. वहीं उनके उपायों से व्यक्ति अपना बैंक का बैलेंस भी बढ़ा सकता है. ये चीजें व्यक्ति की किस्मत बदलने में देर नहीं लगाती. दरअसल, किचन में रखा धनिया और जीरा पैसों और सुख-समृद्धि के उपायों के लिए बहुत असरकारक साबित होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के इन उपायों को करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. घर से नकारात्मकता दूर होती है और दरिद्रता से मुक्ति मिलती है. आइए जानें धनिया-जीरा के इन उपायों के बारे में.   


धनिया और जीरा के उपाय (Dhaniya Jeera Remedy)


- किसी भी कार्य में अगर कोई बाधा आ रही है या फिर कहीं से पैसा नहीं मिल रहा है, तो शुक्रवार के दिन एक कागज पर पैसे लेने वाले का नाम लिखकर उस पर थोड़ा धनिया डालें. इसकी पुड़िया बना लें और फिर इसे चुपचाप बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. इस उपाय से धन प्राप्ति के योग बनते हैं और अटका हुआ पैसा वापस आ जाता है. 


-  मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने एक लाल कपड़े में जीरा डालें और उसमें एक चांदी का सिक्का रख दें. फिर मां की पूजा के साथ उस पोटली की पूजा भी करें. इसके बाद पोटली को धन के स्थान या फिर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर के सदस्यों की आर्थिक उन्नती होगी और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.  


- लाख कोशिशों के बाद भी बचत नहीं होती या फिर आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं आ रहा तो धनिये का उपाय लाभकारी साबित हो सकता है. हर बुधवार हरा धनिया गाय को खिलाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. साथ ही, बचत भी होने लगती है. 


- घर में लड़ाई झगड़े या परिवार के आपसी कलह दूर करने के लिए धनिये का उपाय लाभकारी है. थोड़ा धनिया घर की पूर्व दिशा में रखें और फिर वहां हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय से घर में सुख-शांति आती है. और परिवार के सदस्यों में ताल-मेत बनता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Vastu Tips For Plant: आर्थिक संकट को न्यौता देते हैं घर में लगे ये प्लांट, अगर आपके यहां भी है तो तुरंत हटा लें


Dwijapriya Chaturthi 2022: कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कर लें ये महाउपाय, द्विजप्रिय संकष्टी इसके लिए शुभ