जीवन में आ रही परेशानियों और समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपायों के बारे में बताया गया है. जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति का हल धर्म का रास्ता है. कहते हैं कि भगवान की व्यक्ति को परेशानियों से बाहर निकलता है. ऐसे में पूजा-पाठ, व्रत आदि के द्वारा भी इस समय को काटा जा सकता है. लेकिन इन सब के साथ अगर इन उपायों को कर लिय जाए, तो जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है. आइए डालते हैं इन उपायों पर एक नजर.
किचन में मौजूद चीजों से करें ये उपाय
- किचन में आसानी से मिलने वाली हल्दी का प्रयोग बहुत से शुभ कार्यों में किया जाता है. जैसे बिना हल्दी के खाने में रंग नहीं आता, वैसे ही हल्दी के बिना पूजा भी अधूरी है. कई पूजा-पाठ, शुभ कार्यों और उपायों में इसका इस्तेमाल किया जाता है.लेकिन ज्योतिष उपाय में काली हल्दी का प्रयोग अधिक किया जाता है. काली हल्दी के प्रयोग से विभिन्न तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है. साथ ही, धन लाभ के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
- कई बार बहुत मेहनत के बाद भी घर में बरकत नहीं होता. खूब पैसा होने के बाद भी फिजूलखर्ची में पैसा निकल जाता है, तो ऐसे में व्यक्ति को शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ाने से लाभ होगा. इस हल्दी को तिजोरी या फिर पैसा रखने वाली जगह पर रख लें. ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी खाली नहीं होगी.
- साथ ही, किस्मत को चमकाने के लिए नियमित रूप से चीटियों को शक्कर मिला आटा डालें. ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का क्षय होगा और पुण्य कर्मों का उदय होगा. इससे आपकी मनोकामना पूर्ति में मदद मिलेगी. इसके साथ ही, घर में उपस्थित देवी-देवताओं को नियमित रूप से फूलों से सजाएं.
- अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा है, तो नियमित रूप से पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें. इससे विष्णु भगवान और बृहस्पति देव की कृपा प्राप्त होगी. और भाग्योदय होगा. इसके साथ ही, शाम को नहाते समय पानी में नमक मिलकर नहाने से नकारात्मकता दूर होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
राम नवमी के दिन भगवान श्री राम की कृपा पाने के लिए कर लें सिर्फ ये दो काम, पूरी होगी हर विश
Chaitra Navratri 2022 : नवरात्रि का पारण, कलश विसर्जन कब किया जाएगा, जानें डेट,टाइम और पूजा विधि