नजर दोष व्यक्ति के जीवन को बुरी तरह से तबाह कर देता है. इसकी वजह से अच्छा खासा चलता-फिरता बिजनेस और रोजगार भी बैठ जाता है. किसी भी कार्य की प्रगति में रुकावटें पैदा होने लगती है. मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति की बुरी नजर व्यक्ति के जीवन में कई तरह की समस्याएं खड़ी कर देती है. मकान, वाहन, दुकान और खाने-पीने की चीजें, सभी बुरी नजर से एक बार में ही प्रभावित होने लगती हैं. आइए ऐसे में जानते हैं नजर दोष को दूर करने के कुछ खास उपायों के बारे में. 


बुरी नजर से बचाएंगे ये उपाय 


- अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे पर किसी व्यक्ति की नजर लगी है, तो तुरंत ही उनका हाथ बच्चे के सिर पर फिरवा लें. माना जाता है कि ऐसा करने से नजर दोष उतर जाता है. 


- मान्यता है कि अगर घर के किसी सदस्य को नजर लग गई है, या फिर घर पर नदर लग गई है, तो नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. साथ ही, घर में धूपबत्ती भी जलाएं. ऐसा करने से घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. 


- अगर किसी बच्चे को नजर लग गई है. वह लगातार रोता जा रहा ह या स्वभाव से चिड़चिड़ा हो गया है, तो इसके लिए तांबे के लोट में ताजे फूल डालकर बच्चे के सिर से 11 बार उतार दें. कहते हैं ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाता है.  


- अगर आपके चलते-फिरते कारोबार को किसी की नजर लग गई है, तो कारोबार के स्थान पर लाल रंग के हनुमान जी की तस्वीर लगा लें. और नियमित रूप से उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें. साथ ही, कारोबार के स्थान पर शंख में जल भरकर छिड़काव करें. ऐसा करने से कारोबार फिर से रेस पकड़ लेगा और दौड़ने लगेगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


April 2022 Shubh Muhurat: अप्रैल के दूसरें सप्ताह में किए जा सकते हैं शुभ कार्य, जानें विवाह- गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त


Chaitra Purnima 2022: चैत्र पूर्णिमा कब है? नोट कर लें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व