Vastu Tips For Artificial Flower: घर की सजावट के लिए हम कई तरह की आर्टिफिशियल चीजें लगा लेते हैं. बाजार में ऐसी कई वस्तुएं है जो लंबे समय तक घर की शोभा बढ़ाने के काम आती है. शोपीस, फूल, या पेंटिगंस आदि घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं लेकिन शास्त्रों के मुताबिक कुछ चीजें वास्तु दोष का कारण बन सकती हैं. जैसे की नकली फूल. वास्तु के अनुसार घर में नकली फूल रखना अशुभ माना गया है. आइए जानते हैं घर में नकली या आर्टिफिशियल फूल क्यों नहीं रखना चाहिए.


घर में क्यों नहीं रखें आर्टिफिशियल फूल (Fake flower)


परिवार में दिखावा


आर्टिफिशियल फूल घर में लगाने से परिवार के बीच मतभेद की स्थिति पैदा होने लगती है. नकली फूल यानी नाम के स्वरूप घर के सदस्यों में दिखावे का भाव आने लगता है. हर छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव होने लगता है. घर की सुख शांति भंग हो जाती है.


नकारात्मक सोच


सुगंधित और ताजे फूल घर में रखने से मन में सकारात्मक विचार आते हैं लेकिन इन नकली फूल से हमारी सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ता है. आर्टिफिशियल फूल हमारे दिमाग पर नकारात्मक असर डालते हैं. खासकर ये महिलाओं की तनाव की वजह बन सकते हैं.


घर की ऊर्जा


वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हमेशा प्राकृतिक फूल से सजावट करनी चाहिए. नकली यानी आर्टिफिशियल फूल घर में होना बेहद अशुभ होता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इनके घर में होने से आपको मानसिक के साथ शारीरिक कष्टों से भी जूझना पड़ सकता है.


Angarak Yog Upay: अंगारक योग कर रहा है परेशान? इन 4 उपायों से कम करें राहु-मंगल की युति का दुष्प्रभाव


Chanakya Niti: सांप से भी ज्यादा जहरीले होते हैं ऐसे लोग, तुरंत बना लें दूरी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.