Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की राशि उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में बताती हैं. व्यक्ति की जन्म की राशि के आधार पर ही उसके भविष्य को जानना आसान होता है. हर व्यक्ति की राशि का जीवन में बहुत महत्व होता है. ग्रहों की दशा का ही व्यक्ति के स्वभाव पर असर देखा जाता है. आज हम ऐसी राशियों के बारे में जानेंगे, जिन्हें बनावटीपन बिल्कुल पसंद नहीं होता और इस स्वभाव के लोग दूसरों को एक दम से पसंद आ जाते हैं.   


धनु (Sagittarius): ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोग दूसरों से अलग होते हैं. इतना ही नहीं, इनका आत्म विश्वास ही इनके अंदर का मुख्य आकर्षण होता है. इस राशि के जातक बोरिंग माने जाते हैं. हालांकि इस बात का अंदाजा लगाना आसान नहीं होता.


वहीं, इस राशि के जातक अपने पार्टनर का बहुत ध्यान रखते हैं. इतना ही नहीं, दूसरे लोगों की जिंदगी में इनके सुझाव बहुत महत्व रखते हैं. अपने पार्टनर को लेकर काफी केयरिंग होते हैं और उन्हें खुश रखने की पूरी कोशिश करते हैं.
 
वृश्चिक (Scorpius): इस राशि के जातक बहुत जल्द दूसरों की बातों में आ जाते हैं और इसी कारण से वे धोखा खाते हैं. इस तरह के लोग धोखेबाज लोगों से दूर ही रहना पसंद करते हैं. इन जातकों में एक अलग ही आकर्षण होता है, जो दूसरों को एक दम से रिझाता है. बनावटीपन न तो इन लोगों के अंदर होता और न ही इन्हें पंसद होता. 


मिथुन (Gemini): ज्योतिष अनुसार मिथुन राशि के जातक अक्सर आकर्षण का केंद्र बनते हैं. बोरिंग लोगों को ये लोग काफी पसंद आते हैं. मिथुन राशि के लोगों को कुछ नया करना पसंद होता है. ये जातक बहुत शातिर माने जाते हैं. कभी-कभी ये अपने मतलब से सेल्फिश भी बन जाते हैं. ऐसे लोग अपने सुख की चिंता ज्यादा करते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Jaya Ekadashi 2022: जया एकादशी के दिन कर लें ये कुछ उपाय, उम्रभर बनी रहेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा, बैकुंठ की होगी प्राप्ति
Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए नोट कर लें बातें, शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें