Shardiya Navratri 2021 Durga Saptashati: शारदीय नवरात्रि 2021 का आज पहला दिन है. पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का पूजन किया जाता है. नवरात्रि भर अलग-अलग दिनों में मां दुर्गा के अलग –अलग 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. कहा जाता है कि नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करना अति उत्तम होता है. मान्यता है कि जो लोग नवरात्रि में विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा करते हैं और दुर्गा सप्तशती का पाठ करते हैं. मां उनपर अति प्रसन्न होती हैं और भक्तों के सभी कष्ट दूर करती हैं. उनके सारे मनोरथ पूरा करती है. परन्तु दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय इन सावधानियों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.



नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती पाठ के समय रखें इन बातों का ध्यान  



  • दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय शुद्धता का ध्यान जरूर रखना चाहिए. स्नान आदि कर साफ़-सुथरा वस्त्र पहन लें. उसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

  • कुशा के आसन पर बैठकर ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. यदि कुशा का आसन न हो तो ऊन के आसन का इस्तेमाल करें.

  • दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के पहले श्रीगणेश जी के साथ सभी सेवी देवताओं को प्रणाम करें उसके बाद माथे पर तिलक लगाएं.

  • दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू करने से पहले लाल पुष्प और अक्षत जल हाथ में लेकर संकल्प लेकर उसे मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें.

  • पाठ आरम्भ करने से पहले उत्कीलन मंत्र का जाप करें. पाठ के आरंभ और अंत में २१ -२१ बार मंत्र का जाप करना चाहिए.

  • पाठ के समय मां दुर्गा का ध्यान करना चाहिए.