August 2022 Vrat Festival Calendar: भारत में पर्व और त्योहारों का बड़ा महत्व है. यहाँ हर माह में अनेक प्रमुख व्रत और त्योहार पड़ते हैं. मौजूदा माह जुलाई के बाद अगस्त का महीना आने वाला है. इस माह सबसे पहले नाग पंचमी का व्रत पडेगा. नाग पंचमी का व्रत 2 अगस्त दिन मंगलवार को पडेगा. इसके बाद भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक का प्रमुख त्योहार रक्षा बंधन 11 अगस्त को है. वहीँ भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव, जन्माष्टमी का त्योहार 19 अगस्त दिन शुक्रवार को है. अगस्त माह में दो एकादशी - श्रावण पुत्रदा एकादशी और अजा एकादशी भी है. इसी माह में महिलाओं द्वारा रखा जाने वाला व्रत कजरी तीज भी है. कजरी तीज व्रत 14 अगस्त दिन रविवार को है. आइए जानें अगस्त महीने के अन्य व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट:-   


अगस्त 2022 व्रत और त्योहार (August 2022 Vrat Festival)



  • 2 अगस्त (मंगलवार)- नाग पंचमी

  • 5 अगस्त (शुक्रवार)- श्री दुर्गाष्टमी व्रत

  • 8 अगस्त (सोमवार)- श्रावण पुत्रदा एकादशी

  • 9 अगस्त (मंगलवार)- प्रदोष व्रत

  • 11 अगस्त (गुरुवार)- रक्षाबंधन

  • 12 अगस्त (शुक्रवार)- श्रावण मास पूर्णिमा व्रत

  • 14 अगस्त (रविवार)- कजरी तीज या कज्जली तृतीया व्रत

  • 15 अगस्त (सोमवार)- संकष्टी चतुर्थी

  • 17 अगस्त (बुधवार)- हलषष्ठी व्रत

  • 19 अगस्त (शुक्रवार)- जन्माष्टमी/ श्री कृष्ण जन्मोत्सव

  • 23 अगस्त (मंगलवार)- अजा एकादशी

  • 24 अगस्त (बुधवार)- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)

  • 25 अगस्त (गुरुवार)- मासिक शिवरात्रि

  • 27 अगस्त (शनिवार)- भाद्रपद अमावस्या

  • 30 अगस्त (मंगलवार)- हरतालिका तीज व्रत

  • 31 अगस्त (बुधवार)- वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत


 



Happy Sawan 2022 Wishes: सावन के अवसर पर अपनों को भेजें ये कोट्स, शुभकामना संदेश, व्हाट्सएप मैसेज और ग्रीटिंग्स


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.