August 2023 Vrat Festival: अंग्रेजी कैलेंडर का आठवां महीना अगस्त पूर्णिमा तिथि से शुरू हो रहा है. 1 अगस्त 2023 को अधिकमास की पूर्णिमा है. अगस्ता महीने की समाप्ति भी पूर्णिमा तिथि से ही होगी. अगस्त का महीना व्रत-त्योहार के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
इस माह में रक्षाबंधन, नाग पंचमी, हरियाली तीज जैसे बड़े व्रत-पर्व आते हैं. इस साल अगस्त के महीने में अधिकमास और सावन का संयोग है. आइए जानते हैं अगस्त 2023 में कौन से व्रत-त्योहार आएंगे.
अगस्त 2023 व्रत-त्योहार की लिस्ट (August 2023 Vrat Tyohar List)
1 अगस्त 2023 (मंगलवार) - अधिकमास पूर्णिमा व्रत, पांचवां मंगला गौरी व्रत
पूर्णिमा - इस साल अगस्त में 2 पूर्णिमा व्रत आएंगे. पहला 1 अगस्त को अधिकमास की पूर्णिमा है वहीं दूसरा 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा है.
2 अगस्त 2023 (बुधवार) - पंचक शुरू
4 अगस्त 2023 (शुक्रवार) - विभुवन संकष्टी चतुर्थी
ये अधिकमास की विभुवन संकष्टी चतुर्थी होगी, इस दिन गणपति की पूजा करने से हर प्रकार के संकट दूर होते हैं. राहु-केतु दोष से मुक्ति पाने के लिए ये दिन बहुत खास माना जाता है.
8 अगस्त 2023 (मंगलवार) - छठा मंगला गौरी व्रत, कालाष्टमी
12 अगस्त 2023 (शनिवार) - परम एकादशी
अधिकमास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को परम एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन विष्णु जी की पूजा-दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
13 अगस्त 2023 (रविवार) - रवि प्रदोष व्रत
14 अगस्त 2023 (सोमवार) - अधिकमास मासिक शिवरात्रि
इस साल अधिकमास सावन महीने में आया है. ऐसे में अधिकमास की मासिक शिवरात्रि के दिन शिव पूजा करने से व्रती को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी.
15 अगस्त 2023 ( मंगलवार) - स्वतंत्रता दिवस, सातवां मंगला गौरी व्रत
16 अगस्त 2023 (बुधवार) - अधिकमास अमावस्या, अधिकमास समाप्त
अधिकमास की अमावस्या के दिन पितरों की शांति के लिए श्राद्ध और तर्पण महत्वपूर्ण माना गया है. अधिकमास के स्वामी विष्णु जी है, ऐसे में श्राद्ध कर्म करने से पूर्वजों को बैकुंठ लोक प्राप्त होता है.
17 अगस्त 2023 (गुरुवार) - सिंह संक्रांति, सावन का शुक्ल पक्ष शुरू
इस दिन सूर्य कर्क राशि से निकलकर स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे, सूर्य का ये गोचर कई राशियों के लिए लाभदायक होने वाला है.
18 अगस्त 2023 (शुक्रवार ) - मलयालम नव वर्ष
19 अगस्त 2023 (शनिवार) - हरियाली तीज
सुहागिनों का महापर्व हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन विवाहिता पति की दीर्धायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. साथ ही कुंवारी लड़कियां मनचाहा वर पाने के लिए इस दिन शंकर-पार्वती की पूजा करती हैं.
20 अगस्त 2023 (रविवार) - सावन विनायक चतुर्थी
21 अगस्त 2023 (सोमवार) - नाग पंचमी
सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है इस दिन नाग देवता की पूजा करने से घर-परिवार में खुशहाली आती है, मृत्यु का भय नहीं रहता.
22 अगस्त 2023 (मंगवार) - आठवां मंगला गौरी व्रत, कल्कि जयंती
सावन के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन भगवान विष्णु के आगामी अवतार भगवान कल्कि की जयंती मनाई जाती है. कहते हैं कलियुग में इसी तिथि पर श्रीहरि अपना कल्कि अवतार लेकर धरती पर आएंगे.
23 अगस्त 2023 (बुधवार) - तुलसीदास जयंती
25 अगस्त 2023 (शुक्रवार) - वरलक्ष्मी व्रत
वरलक्ष्मी व्रत की दक्षिण भारत में विशेष मान्यता है. इस व्रत को सुहागिन महिलाएं और शादीशुदा पुरुष ही रख सकते हैं. माना जाता है कि ये व्रत अष्टलक्ष्मी की पूजा के समान पुण्यदायी माना गया है.
27 अगस्त 2023 (रविवार) - सावन पुत्रदा एकादशी
सावन पुत्रदा एकादशी अपने नाम स्वरूप पुत्र प्राप्ति का फल देती है. इस दिन व्रत करने वाले निसंतान दंपत्ति को सुयोग्य और सर्वगुण संतान का सुख मिलता है. इसे पवित्रा एकादशी भी कहते हैं. इस दिन कान्हा जी को पवित्र सूत्र बांधा जाता है.
28 अगस्त 2023 (सोमवार) - सोम प्रदोष व्रत
सावन में सोम प्रदोष व्रत का संयोग शिवभक्तों के लिए अधिक फलदायी होगा. सावन सोमवार की पूजा के साथ व्रती को प्रदोष व्रत का भी फल मिलेगा. मनचाहा वर पाने के लिए सोम प्रदोष व्रत पुण्यदायक बताया गया है.
29 अगस्त 2023 (मंगलवार) - ओणम/थिरुवोणम, नवां मंगला गौरी व्रत
ओणम मुख्यत: केरल, तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के राज्यों में मनाया जाता है. ओणम का त्योहार भगवान विष्णु के वामन अवतार और राजा बलि के दोबारा पृथ्वी पर आने के उत्सव में मनाया जाता है.
30 अगस्त 2023 (बुधवार) - रक्षाबंधन
रक्षाबंधन सावन की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बंधाकर भगवान से उसकी उन्नति, उज्जवल भविष्य और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, वहीं भाई बहनों की रक्षा का वचन देता है.
31 अगस्त 2023 (गुरुवार) - सावन पूर्णिमा व्रत
सावन पूर्णिमा को नारियल पूनम भी कहते हैं. इस दिन मां लक्ष्मी की उपासना करने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती. सावन पूर्णिमा पर जनेऊ बदलने का रिवाज भी है.
अगस्त 2023 सावन सोमवार डेट
- पांचवां सावन सोमवार - 7 अगस्त 2023 (अधिकमास)
- छठा सावन सोमवार - 14 अगस्त 2023 (अधिकमास)
- सातवां सावन सोमवार - 21 अगस्त 2023
- आठवां सावन सोमवार - 28 अगस्त 2023
Sawan Dream: सावन में दिखे ऐसे सपने तो न करें अनदेखा, छिपे होते हैं कई संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.