Auspicious Things: ये घटनाएं देती हैं शुभ संकेत, धन से भरी रहती है तिजोरी, जेब में पैसे रखते हुए गिरना शुभ या अशुभ? जानें
Auspicious Things: जीवन में बहुत-सी चीजें ऐसी होती हैं जो भविष्य में घटने वाली घटनाओं की ओर इशारा करती हैं. कुछ घटनाएं शुभ होती हैं और कुछ अपशगुन. शगुन शास्त्र के अनुसार शुभ शगुन किस्मत बदल देते हैं.
![Auspicious Things: ये घटनाएं देती हैं शुभ संकेत, धन से भरी रहती है तिजोरी, जेब में पैसे रखते हुए गिरना शुभ या अशुभ? जानें auspicious and unauspicious things happen in life indicate for good luck and gain money Auspicious Things: ये घटनाएं देती हैं शुभ संकेत, धन से भरी रहती है तिजोरी, जेब में पैसे रखते हुए गिरना शुभ या अशुभ? जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/b63d41f4c622ecf62a15a4be92cdea4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auspicious Things: जीवन में बहुत-सी चीजें ऐसी होती हैं जो भविष्य में घटने वाली घटनाओं की ओर इशारा करती हैं. कुछ घटनाएं शुभ होती हैं और कुछ अपशगुन. शगुन शास्त्र के अनुसार शुभ शगुन किस्मत बदल देते हैं. व्यक्ति के जीवन में अचानक से ही पैसों की बारिश होने लगती है. आइए जानते हैं जीवन में होने वाले कुछ शुभ शगुन के बारे में.
शुभ शगुन देते हैं किस्मत खुलने के संकेत
- शगुन शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को सपने में भगवान के दर्शन होते हैं तो उसे शुभ शगुन माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपकी बहुत जल्द कोई मनोकामना पूर्ण होने वाली है. गायक उदित नारायण का उदाहरण शुभ शगुन के संबंध में दिया जाता है कि जब उन्होंने ने पहली बार गाना गाया था, उससे पहले वे सपनों में भगवान शिव का अभिषेक करते देखते थे.
- अगर आप किसी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य के लिए जा रहे हैं, और आपको नाचता हुआ मोर दिखाई दे, तो समझ लें कि आपको काम में सफलता मिलेगी.
- सपने में श्रृंगार की लाल रंग के कपड़े में अगर कोई महिला दिखाई देती है तो इसे शुभ शगुन माना जाता है. यह धन लाभ होने की ओर संकेत देता है. या फिर आने वाले समय में धन लाभ होने की संभावना है.
- जेब में पैसे रखते समय गिर जाए, तो इसे शुभ शगुन माना जाता है. इसका मतलब है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है. वहीं, काला कुत्ता हल्दी लगा मांस का टुकड़ा ले जाते दिख जाए, तो किसी महत्वपूर्ण काम में सफलता मिलती है.
- शगुन शास्त्र के अुसार घोड़ा दांत से शरीर का बाएं भाग को खुजलाता दिखे तो काम में सफलता मिलती है. और अगर ऐसा किसी आर्थिक लेनदेन के लिए जाते समय दिखाई देता है तो विशेष लाभ होता है.
- मान्यता है कि किसी शुभ काम के लिए जाते समय किन्नर का दिखना शुभ शगुन माना जाता है. ऐसे में किन्नर को कुछ पैसे अवश्य दें और उसी पैसों में से कुछ पैसे किन्नर लौटा दे तो उसे संभालकर रखने से धन में वृद्धि होती है.
- मान्यता है कि छिपकली अगर दाईं ओर से चढ़कर बाईं तरफ से उतरते दिखाई दे जाए तो इसे शुभ माना जाता है. यह पदोन्नति और धन लाभ की ओर इशारा करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)