Dream Interpretation: रात में सोते समय अकसर हम कुछ न कुछ सपने में ऐसा देखते हैं, जो अगले दिन तक दिमाग में घुमता रहता है. सपने में दिखने वाली चीजों का हर बार कोई मतलब नहीं होता. लेकिन कुछ चीजों का दिखना शुभ और अशुभ होता है. सपनों को लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं, जो कि हमारी जिंदगी पर गहरा असर डालती हैं. बहुत से सपने हमारे जीवन की चीजों को लेकर संकेत देते हैं. इनके बारे में पता होने पर हम पहले से ही सतर्क हो  सकते हैं.


आज हम कुछ ऐसे सपनों के बारे में जानेंगे, जो करियर को लेकर अहम संकेत देते हैं. अगर जीवन में किसी को सपने में ये चीजें दिखें तो समझ लेना की उसे करियर में बड़ी सफलता मिलने वाली है. आइए जानते हैं इन सपनों के बारे में.  


सपने में इन चीजों का दिखना है शुभ


- सपने में खुद का मल छुते देखना सुनने या पढ़ने में भले ही गंदा लगे, लेकिन असल जिंदगी में ये आपकी किस्मत चमका सकता है. अगर सपने में मल को छुते हुए देखते हैं, तो ये आपकी आर्थिक तंगी समते कई परेशानियों को दूर करने के संकेत हैं. ये सपना आपको अमीर होने के संकेत दे रहा है. 


- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में स्‍वास्तिक देखना, कमल का फूल या कलश देखना भी बेहद शुभ माना जाता है. 


- अगर सपने में कोई बच्ची को आप नाचते हुए देखते हैं, या फिर गहने पहने हुए देखते हैं तो समझ लें कि आप पर मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा होने वाली है. आप पर धन की वर्षा होने वाली है.  


रास्‍ते में इन चीजों का मिलना भी होता है शुभ 


सपनों की तरह ही रास्‍ते में पड़ी मिली भी शुभ संकेत देती हैं. किसी काम के लिए जाते, या आते समय  रास्‍ते में सिक्‍के मिलना, शंख मिलना बहुत ही शुभ होता है. यह धन लाभ होने का संकेत देता है. 


- इसी तरह स्वास्तिक का चिह्न या घोड़े की नाल मिलना जिंदगी की सभी समस्‍याओं के दूर होने का संकेत देता है. अगर आपको भी ऐसी कोई चीज मिलती है, तो इसे उठाकर साफ कर लें और घर के आंगन, बगीचे में गाड़ दें. और अगर संभव न हो तो इसे मंदिर में रख लें. कुछ ही दिन में आपको खुद ही फर्क नजर आने लगेगा. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Pradosh Vrat 2022 Date: भगवान शिव को प्रिय है प्रदोष व्रत, जानें साल 2022 में कब-कब हैं प्रदोष व्रत


Vastu Tips for Family : परिवार में हो रहे कलह-कलेश और अनबन को दूर करना है आसान, अपना लें वास्तु के ये सरल उपाय