Puja Niyam And Vidhi:हिंदू धर्म में पूजा पाठ को बड़ा महत्व दिया गया है .ऐसा कहा जाता है कि पूजा करने से भगवान की कृपा सदैव अपने भक्तों पर बनी रहती है. लेकिन कई बार देखा गया है कि कुछ लोग हमेशा इस बात की शिकायत करते हैं कि वो पूजा तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूजा का फल नहीं मिल रहा. वो समझ नहीं पाते कि ऐसा क्यों हो रहा है. ऐसा इसलिए होता है कि पूजा के दौरान वो जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलती कर जाते हैं, जिससे भगवान नाराज हो जाते हैं और पूजा का फल भक्त लोगों को नहीं मिल पाता. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूजा-पाठ करते समय आपको किन बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए.



  • पूजा करते समय मन को दूषित नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि पूजा के दौरान मन में बुरे ख्याल रखने से पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है.

  • पूजा में अगरबत्ती का प्रयोग ना करें. बांस से बनी अगरबत्ती तो भूलकर भी ना जलाएं. क्योंकि इनका प्रयोग अंतिम संस्कार में किया जाता है. इसलिए इसे अशुभ माना गया है.

  • पूजा के दौरान धूप, दीप, अगरबत्ती जलाने के बाद माचिस की तीली फूंक मारकर नहीं बुझानी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर से लक्ष्मी दूर होती है.

  • भगवान को स्नान करवाते समय सिर्फ उंगलियों का प्रयोग करें अंगूठे का नहीं. ऐसा करने से भगवान अप्रसन्न होते हैं और घर में विपत्ति आती है. 

  • पूजा हमेशा भगवान श्री गणेश की आराधना से प्रारंभ करें. कभी भी श्री गणेश को तुलसी दल चढ़ाने से बचें. क्योंकि ऐसा करने से दोष लगता है.

  • पूजा के वक्त कभी भी दीपक से दीपक नहीं जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में बीमारियां आती है.

  • घर में पूजा पाठ के दौरान घर में हमेशा दो दीए एक दीपक घी का और दूसरा तेल का जलाना चाहिए. 

  • दीपक को कभी भी जमीन पर रखकर प्रज्वलित नहीं करें. ऐसा करने से धन की बर्बादी होती है और घर में अशुभता आती है.

  • कभी भी शिव जी को केतकी का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए। ऐसा करने काम बिगड़ सकते हैं.

  • पूजा के दौरान कभी भी दीपक से अगरबत्ती या धूप नहीं जलानी चाहिए. घर में दरिद्रता आती है.

  • पूजा में इस्तेमाल किए गए फूल अगर सूख जाएं तो उन्हें फेंके नहीं बल्कि सूखे हुए फूलों को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें.

  • पूजा के अंत में हमेशा आरती करनी चाहिए और आरती के बाद उसी स्थान पर तीन बार घूमकर परिक्रमा करनी चाहिए.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें :-


Hanuman Puja : महिलाएं भी करना चाहती हैं हनुमान जी की आराधना, तो रखें इन बातों का ध्यान


Rambha Tritiya: रंभा तीज व्रत में की जाती है इनकी पूजा, जानें अप्सरा रंभा की उत्पत्ति कैसे हुई?