16 जनवरी से अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान विधि विधान से शुरू हो चुका है. 22 जनवरी 2024 सोमवार के दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा. आज 17 जनवरी को दूसरा दिन है. आज श्रीराम मंदिर में प्रवेश करेंगे. जानें आज क्या-क्या होगा.
राम मंदिर में 17 जनवरी 2024 को क्या-क्या होगा
भगवान राम लला आज 17 जनवरी को अपने नवनिर्मित मंदिर में प्रवेश करेंगे. राम लला की मूर्ति को रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कराया जाएगा. सरयू नदी के जल से गर्भगृह का शुद्धिकरण किया जाएगा.
किस दिन होगा कौन सा कार्यक्रम
16 जनवरी 2024 | प्रायश्चित पूजा, कर्मकूटि पूजन |
17 जनवरी 2024 | इस दिन से रामलला की प्रतिमा को मंदिर परिसर में भ्रमण के लिए निकाला जाएगा. |
18 जनवरी 2024 | इस दिन से प्राण-प्रतिष्ठा की विधि आरंभ होगी. मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन वरुण पूजन, विघ्नहर्ता गणेश पूजन और मार्तिका पूजन होगा. |
19 जनवरी 2024 | राम मंदिर में यज्ञ अग्नि कुंड की स्थापना की जाएगी. खास विधि द्वारा अग्नि का प्रज्वलन होगा. |
20 जनवरी 2024 | राम मंदिर के गर्भगृह को 81 कलश, जिसमें अलग-अलग नदियों के जल इक्ट्ठा किए हैं उनसे पवित्र किया जाएगा. वास्तु शांति अनुष्ठान होगा. |
21 जनवरी 2024 | इस दिन यज्ञ विधि में विशेष पूजन और हवन के बीच राम लला का 125 कलशों से दिव्य स्नान होगा. |
22 जनवरी 2024 . | इस दिन प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस दिन मध्यकाल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की महापूजा होगी |
कैसी होगी श्रीराम की मूर्ति
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई मूर्ति स्थापित की जाएगी. 5 साल के रामलला की बाल रूप वाली इस प्रतिमा में वह कमल के फूल पर खड़े नजर आएंगे और उनके हाथ में धनुष और बाण भी रहेगा.
Ram Mandir: रामानंदी परंपरा में किस तरह से होती है भगवान राम की पूजा, भोग और आरती के हैं विशेष नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.