Ram Mandir Bhoomi Pujan: मुख्य पूजन के समय बन रहा है 32 सेकेंड का अति शुभ योग
Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: 5 अगस्त को दिन के समय 32 सेकेंड का अति शुभ योग बन रहा है. इसी शुभ योग में पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. मंदिर के भूमि पूजन की प्रक्रिया पूर्णिमा की तिथि से ही आरंभ है. आज मुख्य पूजन है.
Ram Mandir Bhoomi Pujan: आयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन की प्रक्रिया तीन दिवसीय है. 5 अगस्त को मुख्य पूजन है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग ले रहे हैं. भूमि का मुख्य पूजन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. 5 अंक का इस दिन विशेष संयोग भी बन रहा है.
3 अगस्त को आरंभ हुई पूजन की प्रक्रिया राम मंदिर के भूमि पूजन की प्रक्रिया 3 अगस्त को आरंभ हो गई थी. मंदिर की पूजन प्रक्रिया पंचांग के अनुसार पूर्णिमा की तिथि से आरंभ हुई थी. जब पूजन की प्रक्रिया आरंभ हुई तब श्रावण मास था और इस दिन बहुत ही शुभ दिन था. 3 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन का पर्व था. सावन का सोमवार भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है. भगवान शिव को सभी का कल्याण करने वाला देव माना गया है.
5 अगस्त को मंदिरों में होगा हरि संकीर्तन पूजन का समय मध्याह 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड तक है. इस दौरन ग्रहों और नक्षत्र का बहुत ही शुभ योग बन रहा है. इस दौरान हरि संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा. मुख्य पूजन के बाद भी पूजन की प्रक्रिया जारी रहेगी और सभी शुभ मुहूर्त में पूजा कार्य जारी रहेगा.
5 अंक का संयोग 5 अगस्त को 5 का विशेष संयोग बन रहा है. 5 अगस्त को मंदिर का मुख्य पूजन होगा. अंक ज्योतिष में 5 का अंक बुध ग्रह का कारक माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में बुध को शुभ ग्रह माना गया है. इस ग्रह का संबंध सुख- समृद्धि से है. वहीं राम मंदिर में 5 शिखरों का निर्माण होगा. मंदिर भूमि पूजन के समय 5 रजत ईंट रखीं जा रही है.
अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन का मुहूर्त बताने वाले पुजारी को मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस