Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में एंट्री के लिए ये है नियम, इन 10 चीजों को नहीं ले जा पाएंगे अंदर
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर उद्घाटन के दौरान आप परिसर में कौन सी चीजें नहीं ले जा पाएंगे, किन बातों का ध्यान रखना होगा, इसको लेकर नियम बनाए गए हैं, जानें राम मंदिर में प्रवेश के नियम
Ayodhya Ram Mandir:
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. राम मंदिर उद्घाटन के लिए लगभग 8000 विशिष्ट मेहमानों को न्यौता भेजा गया है. भव्य महल में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा के लिहाज से कई नियम बनाए गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रवेश करने को लेकर उस निवेदन पत्र में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु भी दिए गए हैं, इनका पालन करने पर ही मंदिर में एंट्री मिलेगी. आइए जानते हैं राम मंदिर में प्रवेश के लिए क्या-क्या नियम है.
राम मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें
- राम लला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राम मंदिर में प्रवेश करने वालों को मोबाइल, पर्स, कोई भी गैजेट्स जैसे ईयर फोन, रिमोट वाली चाबी ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- बड़े संतजनों का छत्र, बंवर, झोली, निजी पूजा के लिए ठाकुर जी, सिंहासन, गुरु पादुकाएं भी कार्यक्रम स्थल पर ले जाना वर्जित होगा.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए नियम
- राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले अतिथियों को 22 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11.00 बजे से पहले प्रवेश करना होगा.
- सुरक्षा के लिहाज से अगर किसी संत महापुरुष के साथ कोई सुरक्षाकर्मी होंगे तो वो भी कार्यक्रम स्थल से बाहर ही रहेंगे.
- जानकारी के अनुसार निमंत्रण पत्र जिसके नाम का है सिर्फ उसे ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी. साथ आए सेवक या शिष्य कार्यक्रम स्थल पर नहीं जा सकेंगे.
- राम मंदिर में मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी के मंदिर परिसर से चले जाने के बाद ही संतजनों को राम लला के दर्शन की अनुमति होगी.
- राम मंदिर उद्घाटन में भारतीय परंपरा अनुसार कपड़े पहनकर जा सकते हैं. पुरुष धोती, गमछा, कुर्ता-पजामा और महिलाएं सलवार सूट या साड़ी में जा सकती हैं, हालांकि इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट से कोई ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है.
- सिर्फ निमंत्रण पत्र और जिनके पास ड्यूटी के पास होंगे वहीं अयोध्या में प्रवेश कर सकेंगे.
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल, 15-22 जनवरी तक होंगे ये कार्यक्रम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.