Ram Mandir Virtual Darshan: अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार, 22 जनवरी 2024 को संपन्न हो चुका है और मंदिर में रामलला विराज चुके हैं. वहीं आज यानी 23 जनवरी से भक्त भी राम मंदिर में दर्शन करने जा रहे हैं.
अयोध्या में बना राम मंदिर देश-दुनिया में चर्चा में है और इस मंदिर से गहरा इतिहास भी जुड़ा है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरा देश राममय हो चुका है. एबीपी लाइव डिजिटल अपने पाठकों व दर्शकों को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा व मंदिर के उद्घाटन से जुड़ी सभी अपडेट्स समय-समय दे रहा है और अब एबीपी लाइव के माध्यम से आप राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन भी कर पाएंगे.
यदि आप किसी कारण अयोध्या राम मंदिर नहीं जा सकते या अयोध्या जाने में असमर्थ हैं तो निराश न हों, ABP Live के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर राम मंदिर अयोध्या माइक्रोसाइट पर आप घर बैठे ही राम मंदिर के दर्शन कर सकते हैं और अपने परिवार को भी दर्शन करा सकते हैं. राम मंदिर का वर्चुअल दर्शन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- राम मंदिर अयोध्या
एबीपी लाइव डिजिटल का वर्चुअल दर्शन इसलिए है खास
Abp Live डिजिटल की ओर से आपको राम मंदिर के वर्चुअल दर्शन की यह सुविधा मुहैया कराई गई है. इसके लिए आपको सबसे पहले तो लिंक पर क्लिक करना होगा और लॉगिन करने के लिए अपना नाम और अपने शहर का नाम डालना पड़ेगा और लिंग (महिला या पुरुष) का चयन करना होगा. इसके बाद वास्तविक मंदिर तक आपकी आभासी यात्रा की शुरुआत होगी. आपको 8 स्टेप के माध्यम से यह जानकारी दी जाएगी कि, वर्जुअल दर्शन में आप किन-किन चीजों का अनुभव कर पाएंगे.
स्टेप-1 | पूजा की थाली कलेक्ट सकेंगे |
स्टेप-2 | मंदिर के पूरे एरिया को देख पाएंगे |
स्टेप-3 | मंदिर की घंटी बजा पाएंगे और ध्वनि को भी सुन सकेंगे |
स्टेप-4 | सीधे राम मंदिर के भीतर प्रवेश कर सकेंगे |
स्टेप-5 | पूजा-आरती करेंगे |
स्टेप-6 | गर्भगृह में रामलला का दर्शन कर सकेंगे |
स्टेप-7 | परकोटा की परिक्रमा कर सकेंगे |
स्टेप-8 | प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपनी सेल्फी भी ले सकेंगे |
Abp Live की राम मंदिर वर्चुअल टूर की विशेषताएं-
राम मंदिर का प्रवेश द्वार- इस वर्चुअल टूर में आप वास्तविक राम मंदिर की सीढ़िया चढ़कर मंदिर के भीतर प्रवेश करेंगे और आपको मंदिर के चारों तरफ घंटियों की ध्वनि सुनाई देगी. साथ ही आप मंदिर की पूरी संरचना को भी देखेंगे. इसके बाद आपको गर्भगृह दिखाई देगा और वहां से आप रामलला का आभासी दर्शन कर सकेंगे.
राम मंदिर का संपूर्ण इतिहास जान सकते हैं- इस माइक्रोसाइट के माध्यम से आप राम मंदिर से जुड़े सभी इतिहास को भी जान सकते हैं. यहां आपको विस्तारपूर्वक बताया जाएगा कि राम मंदिर कैसा है, अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे कौन हैं, अयोध्या राम मंदिर से जुड़ी घटनाएं, अयोध्या से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी आप देख सकते हैं.
रामलला के आभासी दर्शन में शामिल होने का अवसर: एबीपी लाइव का राम मंदिर मेटावर्स आभासी आध्यात्मिकता को लेकर ऐसा खास कदम है जो दुनियाभर के राम भक्तों को राम मंदिर के आभासी दर्शन में शामिल होने का अवसर देता है. आप इस वर्चुअल दर्शन में आरती और पूजा करने के साथ ही रामलला की मूर्ति पर फूल भी चढ़ा सकते हैं.
अटरैक्टिव है सेल्फी जोन: राम मंदिर के इस वर्चुअल टूर में आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ ही राम मंदिर मेटावर्स गेम और सेल्फी जैसे फीचर भी शामिल है, जोकि बेहद अटरैक्टिव है.
राम मंदिर मेटावर्स केवल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि इससे कहीं अधिक है. यह श्रद्धा, भक्ति, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक विरासत के सार को नए और रोमांचक तरीके से अनुभव करने का आपके लिए खास निमंत्रण है. एबीपी नेटवर्क आप सभी राम भक्तों को इस आभासी राम मंदिर टूर में शामिल होने के लिए हार्दिक रूप से आमंत्रित करता है. आइये इस लिंक https://ayodhya.abpverse.com से जुड़िए और राम मंदिर की अपनी आभासी दिव्य यात्रा की शुरुआत कीजिए.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राम पधारे, अंगना हमारे.. जग में सबसे उत्तम हैं, मर्यादा पुरुषोत्तम हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.