Aza Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व होता है. साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है. यानि हर महीने 2 एकादशी पड़ती हैं. एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष की पड़ती है. भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता है. इस बार एकादशी 10 सितंबर, 2023 रविवार के दिन पड़ेगी. इस एकादशी को अजा एकादशी कहते हैं.


इस दिन विष्णु जी की पूजा का विधान है. अजा एकादशी का व्रत विष्णु जी को समर्पित है. इस दिन व्रत रखने से जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होती है और समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं अजा एकादशी के दिन व्रत और पूजा करने का शुभ मुहूर्त.


अजा एकदाशी 2023 कब? ( Aja Ekadashi 2023 Kab?)
साल 2023 में अजा एकादशी का व्रत 10 सितंबर, 2023 रविवार के दिन रखा जाएगा.
एकादशी तिथि प्रारंभ- 9 सितंबर 2023 शाम 7:17 मिनट पर शुरु होगी
एकादशी तिथि समाप्त- 10 सितंबर 2023 रात 9:28 मिनट पर समाप्त होगी
पारण का समय- 11 सितंबर 2023 सुबह 6:04 मिनट से 8:33 मिनट तक कर सकते हैं.


कैसे करें अजा एकादशी के दिन पूजा? (Kaise Karen Aza Ekadashi Ki Pooja?)



  • अजा एकादशी के दिन प्रात: काल स्नान कर लें.

  • मंदिर और पूजा स्थल को साफ कर विष्णु जी की मूर्ति स्थापित करें.

  • व्रत का संकल्प लें और विष्णु जी को नमस्कार करें.

  • विष्णु जी की पूजा में  फूल, नारियल, सुपारी, फल, लौंग, अगरबत्ती, घी, पंचामृत भोग, तेल का दीपक तुलसी, दाल, चंदन जरूर रखें.

  • पूजा करें, और विष्णु जी की आरती करें.

  • व्रत कथा जरुर पढ़ें.

  • अगले दिन व्रत का पारण करें

  • द्वादशी के दिन जरुरतमंदों को भोजन कराएं और दक्षिणा दें.

  • इसके बाद आप अपना व्रत फल खाकर खोल सकते हैं.


Motivational Quotes: कठिन हालातों करें इस तरह व्यवहार, सफलता की राह होगी आसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.