Baba Deep Singh Ji: मुगलों से लोहा लेने वाले सिखों के वीर योद्धा बाबा दीप सिंह जी की जानें अनोखी गाथा
Baba Deep Singh: सिखों के योद्धा बाबा दीप सिंह जी कौन थे, क्या है इनका इतिहास, कैसे मिले ये सिखों के गुरु गोविंद सिंह जी से, उनकी कुर्बानी को आज भी याद किया जाता है.
![Baba Deep Singh Ji: मुगलों से लोहा लेने वाले सिखों के वीर योद्धा बाबा दीप सिंह जी की जानें अनोखी गाथा Baba Deep Singh ji the brave warrior of the Sikhs he was the real hero who fought with the Mughals Baba Deep Singh Ji: मुगलों से लोहा लेने वाले सिखों के वीर योद्धा बाबा दीप सिंह जी की जानें अनोखी गाथा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/06/a9a7ed59ccc2ff74d40e3418a6ff2dfc1686069285483257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baba Deep Singh: बाबा दीप सिंह सिखों के ऐसे योद्धा थे जिनका नाम आज भी शूरवीरों की लिस्ट में टॉप पर आता है. बाबा दीप सिंह के बहादुरी के किस्से सुनकर आप भी उनके सामने नतमस्तक हो जाएंगे. बाबा दीप सिंह पंजाब की धरती के ऐसे योद्धा थे जो युद्ध भूमि से दुश्मन का सिर काटने के बाद उसका सिर हथेली पर रखकर लाते थे.
बाबा दीप सिंह का जन्म सन् 1682 में अमृतसर के गांव बहु पिंड में हुआ था. 12 साल की उम्र में बाबा दीप सिह जी अपने माता-पिता के साथ आनंदपुर साहिब गए. वहां बाबा दीप सिंह की मुलाकात सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी से हुई. बाबा दीप सिंह जी ने वहां रुक कर सेवा की और गुरु गोविंद सिंह जी के कहने पर उनके माता-पिता उनको वहां छोड़ कर चले गए.
आनंदपुर साहिब में बाबा दीप सिंह ने अपने जीवन की शिक्षा प्राप्त की भाषाएं सीखी, घुड़सवारी सीखी, शिकार और हथियारों की जानकारी ली. 18 साल की उम्र में उनको अमृत छका और सिखों को सुरक्षित रखने की शपथ ली.
एक बार युद्ध के चलते सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी ने गुरु ग्रंथ साहिब की जिम्मेदारी बाबा दीप सिंह को सौंपी. बाबा दीप सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब की पांच प्रतिलिपिया बनाई और ये प्रतिलिपिया अकाल तख्त पटना साहिब, श्री तख्त हजूर साहिब,श्री तख्त आनंदपुर साहिब भेज दी गई.
बाबा दीप सिंह ने सिख धर्म की रक्षा के लिए अपना शीश कुर्बान कर दिया. मुगल शासकों से लड़ते वक्त उनका शीश उनके धड़ से अलग हो गया और उन्हें सिख धर्म की रक्षा याद आई और उनका शरीर खड़ा हो गया, उन्होंने खुद अपना सिर उठाकर श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर की परिक्रमा की और वहीं अपने प्राण त्याग दिए. उनकी ये कुर्बानी आज भी सिख धर्म के लिए एक मिसाल है.
Rahu-Ketu Gochar 2023: राहु- केतु की बदल रही है चाल, मच जाएगी उथल-पुथल, ये राशियां रहें सावधान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)