Baba Vanga Predictions 2023: बाबा वेंगा बुल्गारिया की रहने वाली एक महिला फकीर थी. इनका जन्म 3 अक्टूबर 1911 को हुआ था. इनका जीवन बुल्गारिया में कोझुह पहाड़ों के रूपाइट क्षेत्र में बीता था. जन्म के समय इनकी दोनों आखों में रोशनी थी, लेकिन 12 वर्ष की अवस्था में इन्होंने अपनी दोनों आँखों की रोशनी खो दी. पूर्णतः अंधी होने के बाद भी इनके अंदर महसूस करने की अपार क्षमता थी.


इनकी मृत्यु 11 अगस्त 1996 को हुई. अपनी मृत्यु तक इन्होंने वर्ष 5079 तक की भविष्य वाणी की है. जिनमें से इनकी अधिकांश भविष्यवाणी सच साबित हुई है. इनका असली नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था जो बाबा वेंगा के नाम से प्रसिद्धि हुई. आइये जानें साल 2023 के लिए इन्होंने क्या भविष्यवाणी की है?


साल 2023 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां 


होगा परमाणु विस्फोट


साल 2023 के लिए बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच हुई तो इस साल परमाणु ऊर्जा का विस्फोट होगा. इससे बहुत अधिक संख्या में धन-जन की हानि होगी. बाबा वेंगा की  इस भविष्यवाणी को विश्लेषक यूक्रेन और रूस के मध्य होने वाले युद्ध से जोड़ कर देख रहें हैं. इसके अलावा बाबा वेंगा ने यह भी कहा है कि बड़ा देश लोगों पर जैविक हथियारों से हमला कर सकता है. इसमें हजारों की संख्या में लोग मारे जायेंगे.


पृथ्वी पर होगा एलियन का अटैक


बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, दूसरे ग्रह से आये शक्तियों का अटैक पृथ्वी पर होगा. जिससे  यहां के लोगों को काफी नुकसान पहुंच सकता है. लोगों का मानना है कि ये एलियन का हमला हो सकता है. पृथ्वी पर इनके अटैक से काफी लोगों को जान माल का नुकसान हो सकता है.


सकता है सौर तूफ़ान


बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2023 में एक खतरनाक तूफान आ सकता है. ऐसा तूफ़ान कभी  दुनिया में कभी नहीं आया था. भविष्यवाणी के अनुसार यह एक सौर तूफ़ान हो सकता है. विश्लेषकों का कहना है कि सूर्य से इस तरह की ऊर्जा निकलेगी. जिसका प्रभाव काफी खतरनाक हो सकता है.


यह भी पढ़ें 


Planets Transit 2022: साल के आखिरी में एक के बाद एक ग्रह बदल रहें राशि, इनकी खुल रही है किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.