Baba Vanga Predictions for India 2023: बाबा वेंगा प्रसिद्ध रहस्यवादी और महिला भविष्यवक्ता हैं. इनका जन्म 3 अक्टूबर 1911 को बुल्गारिया में हुआ था. बाबा वेंगा बचपन से ही अंधे थे लेकिन वे हर चीजों को बहुत ही गहराई से समझते थे. बाबा वेंगा साल 1996 में दुनिया को अलविदा कहने से पहले साल 5079 तक के लिए कई भविष्यवाणियां की हैं. देश-दुनिया को लेकर अभी तक उनकी कई भविष्वाणियां सच साबित हो चुकी हैं. बाबा वेंगा ने साल 2023 के लिए कई भविष्यवाणी की थी. अगर साल 2023 की भविष्यवाणियां सच साबित हुई तो भारत सहित पूरी दुनिया के लिए काफी खतरनाक हो सकती है.


साल 2023 के लिए बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने जैविक हथियार के इस्तेमाल से अधिक संख्या में लोगों की मौत की बात भी कही थी. आइये जानें बाबा वेंगा ने और क्या-क्या भविष्यवाणियां की है?


न्यूक्लियर पावर प्लांट धमाका


बाबा वेंगा ने साल 2023 के लिए जो भविष्वाणी की थी. उसमें कहा गया है कि एशिया महाद्वीप के किसी न्यूक्लियर पावर प्लांट में धमाका हो सकता है. इस धमाके का असर भारत पर भी पड़ सकता है. इसके साथ ही बाबा वेंगा ने साल 2023 में परमाणु विस्फोट की भी बात कही थी.


एक विनाशकारी सौर तूफान?


बाबा वेंगा की 2023 के लिए सबसे खतरनाक भविष्यवाणियों में एक है सौर तूफान. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के विश्लेषकों के अनुसार, सौर तूफ़ान का मतलब सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा का विस्फोट है. इस विस्फोट से कई खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेंगे. जो जनजीवन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं. इनका प्रभाव अरबों परमाणु बमों के जितना शक्तिशाली हो सकता है. यह सौर तूफ़ान भयंकर विनाश का कारण बन सकता है.  


प्रयोगशाला में तैयार होंगे बच्चे


बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, साल 2023 में बच्चे लैब में विकसित होंगें तथा उनके रंग और लिंग उनके माता-पिता के द्वारा तय किया जाएगा. इस तरह अब प्राकृतिक रूप से बच्चे पैदा होना बंद हो जायेंगे.


यह भी पढ़ें 


Budh Shukra Gochar: दिसंबर का आखिरी सप्ताह इन राशियों के लिए है बेहद ख़ास, रहेगी बुध- शुक्र की विशेष कृपा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.