Baba Vanga Predictions Solar Strom: बाबा वेंगा को उनकी सटीक भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. सालों से बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियां सच साबित होती रही हैं. 2023 के लिए भी बाबा वेंगा ने कई डरावनी भविष्यवाणी की है.


बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक फकीर महिला थी, जिसका नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था. बाबा वेंगा दुनिया के तमाम भविष्यवक्ता में एक है, जोकि 12 साल की उम्र में नेत्रहीन हो गई थी. बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और 1996 में उनकी मृत्यु हो गई थी. लेकिन उन्हें 5079 में दुनिया के अंत होने का पूर्वाभास हो गया था और अपनी मौत से पहले बाबा वेंगा ने 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थी, जोकि अब धीरे-धीरे सब साबित हो रही है.



2023 में आएगा सौलर तूफान!


2023 में बाबा वेंगा ने संभावित सोलर तूफान की भविष्यवाणी की है, जोकि उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियों में बड़ी भविष्यवाणी मानी जाती है. बाबा वेंगा कि यह भविष्यवाणी भी सच साबित हो रही है. बाबा वेंगा के अनुसार सोलर तूफान के कारण धरती की चुंबकीय शक्ति प्रभावित होगी और इससे धरती की चाल में परिवर्तन आएगा, जोकि एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है. इस बारे में वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य लगभग एक दशक तक चलने वाली सापेक्ष शांति की अवधि से उभर रहा है, जिससे कि पृथ्वी पर कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.


विनाशकारी हो सकता है सोलर तूफान


सोलर तूफान या सौर तूफान अगर 2023 में आता है और पृथ्वी से टकराता है तो यह बहुत विनाशकारी हो सकता है. खासकर यह बिजली कटौती का कारण बन सकता है. इससे हमारी संचार और परिवहन व्यवस्था भी असर पड़ेगा. साथ ही इससे सामाजिक अजारकता और वित्तीय संकट जैसी समस्याएं पैदा हो सकती है. इतना ही नहीं अगर इस तरह का तूफान आता भी है तो इसका प्रभाव वर्षों तक महसूस किया जा सकता है और हमारे दैनिक जीवन में व्यवधान पैदा कर सकता है.


परमाणु बम जितना विनाशकारी होगा सोलर तूफान


2023 में अगर सौर तूफान आता है तो यह बहुत बड़े विनाश का कारण बन सकता है. इससे सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा के विस्फोट से निकलने वाली खतरनाक रेडिएशन पृथ्वी पर पड़ेगी. कहा जा रहा है कि, सोलर तूफान का प्रभाव अरबों परमाणु बमों जितना विनाशकारी हो सकता है.


ये भी पढ़ें: Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा की 2023 को लेकर की गई भविष्यवाणियों सच साबित हो रहीं हैं!




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.