Baba Venga Prediction 2024: साल 2024 आने में अब कुछ दिन ही शेष है. नए साल में क्या होने वाला है ? ये जानने को लेकर सभी उत्सुक रहते हैं. नया साल आते ही बाबा वेंगा की भविष्यवाणी की चर्चा तेज हो जाती है. बुल्गारिया की महिला भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी साल दर साल सच साबित हुईं है.


ऐसे में साल 2024 को लेकर भी बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है, जो खुशियों के साथ संकट का दौर भी लेकर आएंगी. आइए जानते हैं साल 2024 के लिए बाबा वेंगा की 5 भविष्यवाणी.


साल 2024 के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी (Baba Venga 2024 Prediction)


पुतिन पर चौंकाने वाली बात - नए साल में बाबा वेंगा की सबसे चौकाने वाली भविष्यवाणी के अनुसाल साल 2024 में रूस के राष्ट्रपति पुतिन की मृत्यु हो सकती है. पुतिन की मृत्यु का कारण हत्या होगा. कथित तौर पर बताया गया है कि उनकी पुतिन को लेकर इस साजिश में रूसी नागरिक ही जिम्मेदार होगा.


कैंसर को लेकर खुशी - अक्सर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी डराने वाली होती है लेकिन साल 2024 में जो सबसे अच्छी भविष्यवाणी है वो है केंसर का इलाज संभव होगा. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार कैंसर और अल्जाइमर जैसे खतरनाक बीमारी का उपाचार मिल सकता है. ऐसे में ये भविष्यवाणी लोगों आशी की किरण की तरह है.


साइबर अटैक - बाबा वेंगा की तीसरी भविष्यवाणी डिजिटल दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो सकीत है. बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए साइबर हमलों में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है. उनके अनुसार साइबर हैकर्स पावर ग्रिड और जल उपचार संयंत्रों जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला कर सकते हैं, जो नेशनल सुक्युरिटी के लिए खतरा हो सकता है.


आतंकवाद पसारेगा पैर - साल 2024 के लिए बाबा वेंगा की आतंकवाद को लेकर की गई भविष्यवाणी डरावनी है. इसमें वेंगा के अनुसार दुनिया का एक बड़ा देश आने वाले सालों में जैविक हथियार टेस्ट कर सकता है. इससे आतंकवाद बढ़ने की आशंका है.


आर्थिक संकट - बाबा वेंगा की भविष्यवाणी कहती है कि विश्व में बढ़ रहे तनाव, युद्ध और पश्चिम से पूर्व की ओर सत्ता में बदलाव के कारण दुनिया पर आर्थिक संकट मंडराएगा.  


Ekadashi 2024 List: साल 2024 में कब-कब है एकादशी, यहां जानें पूरी लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.