Baba Vanga Prediction 2025: दुनिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2025 में फिर से एलियंस के पृथ्वी पर लौटने की भविष्यवाणी कर रखी है, जोकि इन दिनों चर्चा में है. पूर्व में इनके द्वारा की गई सारी भविष्यवाणियां सत्य के करीब रही हैं. नया साल आ गया है. ज्योतिषाचार्य और जानकारों के अनुसार वर्ष 2025 काफी डराने वाला होने वाला है. बाबा वेंगा ने नए साल के किस महीने में एलियंस के पृथ्वी पर लौटने के संकेत दिए है आइए जानते हैं-


बाबा वेंगा (Baba Vanga) की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी के अनुसार नए वर्ष के अक्टूबर महीने में धरती पर एलियंस लौट सकते है, जो पृथ्वी से हजारों किलोमीटर दूर रहते है. माना जाता है कि कई वर्षों में एक बार एलियंस जरूर पृथ्वी पर लौटते हैं और अपना प्रभाव दिखाते हैं. वैज्ञानिको ने अपने ज्ञान के हिसाब से पहले ही बता रखा है कि पूरे ब्रह्मांड में इंसानों के अलावा और भी कई तरह के प्राणी रहते है और वह हमारी पृथ्वी में मानव द्वारा विकसित सारी आधुनिक गतिविधियों में सबसे आगे हैं.


बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में यह भी बताया कि एलियंस पूरे महाद्वीप में तबाही मचाएंगे, जिससे 2025 के इस वर्ष में हजारों लोगों की मृत्यु हो सकती है. इसलिए बाबा वेंगा ने यह दावा किया कि आने वाले वर्ष में "विनाश की शुरुआत" हो सकती है. इसके अलावा इन्होंने पूरे यूरोप में भीषण युद्ध और राजनीतिक अस्थिरता होने की भी बात की है. 


बाबा वेंगा कौन थी


बाबा वेंगा को बल्गेरियन भविष्यवक्ता के नाम से भी जाना जाता है और इनका जन्म 1911 में रुस के ओटोमन साम्राज्य में हुआ था. 12 वर्ष की उम्र में एक तूफान के कारण उसी समय उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी जिसकी वजह से उन्हें पूरी जिंदगी नेत्रहीन ही बितानी पड़ी. यह एक प्रखर भविष्यवर्ता थीे जिन्होंने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणी कर रखी है. बता दें कि वर्ष 1996 में 85 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में गंगा स्नान का मिलेगा पूरा पुण्य, ध्यान रखें ये नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.