Baba Vanga Predictions 2025: दुनिया के प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की साल 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणियां इन दिनों चर्चा में हैं. पूर्व में इनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां सत्य के करीब रही हैं. नया साल आने वाला है. ज्योतिषाचार्य और जानकारों के अनुसार नया साल 2025 बहुत ही विशेष होने जा रहा है. बाबा वेंगा ने नए साल को लेकर की कुछ विशेष भविष्यवाणी की हैं, ये क्या हैं जानते हैं-
बाबा वेंगा (Baba Vanga) की 2025 को लेकर की गई भविष्यवाणी अनुसार आने वाले दिनों में यूरोप में भीषण युद्ध होने की संभावना है और राजनीतिक अस्थिरता भी देखने को मिल सकती है. यूरोप में हो रहे संघर्ष से प्रकृति पर बहुत गहरा असर देखने को मिल सकता है. जनसंख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, पिछले कई सालों से दुनिया भर में कैंसर से जूझ रहे लोगों को भी 2025 में वैज्ञानिकों की मदद से इस घातक बीमारी से छुटकारा मिल सकता है. 2025 में मनुष्य द्वारा ऐलियन्स की खोज में भी बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. बाबा वेंगा ने यह भी दावा किया है कि अगले वर्ष में "विनाश की शुरुआत" भी हो सकती है.
बाबा वेंगा की अब तक क्या क्या भविष्यवाणियां सच हो चुकी है
बाबा वेंगा ने 1996 में अपने निधन से पहले, वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियां कर रखी थी और अब तक उनकी कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी है जैसे- उन्होंने अमेरिका में 2001 में हुए 9/11 अटैक को लेकर पहले ही कहा था कि "हॉरर, हॉरर! अमेरिकी भाई स्टील पक्षियों के हमले के बाद गिर जाएंगे", सोवियत संघ के 1991 में विघटन को लेकर भी भविष्यवाणी सच हो चुकी है.
बाबा वेंगा ने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणी कर रखी हैं
बाबा वेंगा को बल्गेरियन भविष्यवक्ता के नाम से भी जाना जाता है और इनका जन्म 1911 में रुस के ओटोमन साम्राज्य में हुआ था. 12 वर्ष की उम्र में एक तूफान के कारण उसी समय उनकी आंखो की रोशनी चली गई थी, जिसकी वजह से उन्हें पूरे जिंदगी अंधा रहना पड़ा. यह एक पूरी दुनिया में इन्हे एक प्रखर भविष्यवक्ता के तौर पर पहचान मिली. बाबा वेंगा ने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणी कर रखी हैं. वर्ष 1996 में 85 वर्ष की उम्र में इनका निधन हो गया.
यह भी पढ़ें- Prediction 2025: साल 2025 कैसा रहेगा? मौसम से लेकर जान लें देश-दुनिया से जु़ड़ी भविष्यवाणी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.