Babies Name: मां दुर्गा के इन पॉपुलर नामों पर रख सकते हैं अपनी बिटिया का नाम, हर किसी को आएगा पसंद
Babies Name: 16 संस्कारों में एक है नामकरण संस्कार. जन्म के बाद शिशु का यह पहला संस्कार होता है.अगर आप अपनी बिटिया रानी के लिए अच्छा नाम ढूंढ रहे हैं तो मां दुर्गा के इन नामों में कोई एक रख सकते हैं.

Goddess Durga Names for Baby Girl: पुराने समय से ही हिंदू धर्म में नामकरण संस्कार का विधान रहा है, जोकि 16 संस्कारों में एक है. शिशु के जन्म के बाद यह पहला संस्कार होता है, जोकि आमतौर पर बच्चे के जन्म के 10 दिन बाद होता है. अगर आप अपनी बेटी के जन्म के बाद उसके लिए कोई अच्छा सा नाम ढूंढ रहे हैं तो मां दुर्गा के कई नामों में कोई एक नाम रख सकते हैं.
हिंदू धर्म में मां दुर्गा को प्रमुख देवी माना गया है, जिन्हें प्रकृति देवी, शक्ति, भगवती, माता रानी, जग्दम्बा, सनातनी देवी आदि जैसे नामों से जाना जाता है. इसके साथ ही अलग-अलग कथा-कहानियों व ग्रंथों में भी मां दुर्गा के अनेकों नामों का उल्लेख मिलता है. आप अपनी बेबी गर्ल के लिए मां दुर्गा के इन नामों में कोई एक चुन सकते हैं जोकि यूनिक होने के साथ ही धार्मिक, बहुत अच्छे और अर्थपूर्ण हैं. जानते हैं मां दुर्गा के नामों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नाम अक्षर सहित.
- आर्शिया (A): आप अपनी प्यारी गुड़िया का नाम आर्थिया रख सकते हैं. यह नाम बहुत मॉर्डन है, जिसका अर्थ होता है देवों की भूमि
- अनीका (A): अगर आप मां दुर्गा के नाम पर बेटी का नाम रखना चाहते हैं तो अनीका रख सकते हैं. इसका अर्थ सुंदर, प्रतिभा, खूबसूरती से होता है.
- बानी (B): मां दुर्गा के 108 नामों में एक है बानी. बानी का अर्थ होता है बुद्धि और विद्या.
- दीत्या (D): दीत्या का अर्थ प्रार्थना से होता है. यह नाम भी बहुत ही प्यारा है.
- गौतमी (G): गौतमी का मतलब होता है जीवन के अंधकार को दूर करने वाली. अगर आप अपनी बेटी को गौतमी नाम देते हैं तो इससे उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहेगी और जीवन से अंधकार दूर रहेगा.
- मीनाक्षी (M): देवी पार्वती को मदुरै में मीनाक्षी के रूप में पूजा जाता है. जिस स्त्री की आंखें सुंदर और मछली की तरह होती है उसे मिनाक्षी कहा जाता है. आप भी अपनी बेटी का नाम मिनाक्षी रख सकते हैं.
- नित्या (N): नित्या नाम की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है. इसका अर्थ है हमेशा शाश्वत रहना.
- शिवप्रिया (S): इस नाम का अर्थ होता है शिव को प्रिय. मां दुर्गा के साथ ही शिव के प्रति आस्था रखने वाले भी इस नाम को रख सकते हैं. मां दुर्गा शिव की सबसे प्रिय हैं और देवी पार्वती मां दुर्गा के रूप में शिवप्रिया कहलाती हैं.
- शुलिनी (S): मां दुर्गा के 108 नामों में एक नाम शुलिनी भी है. इसका अर्थ ममता से होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

