एक्सप्लोरर
Advertisement
Baby Names: लाड़ली गुड़िया का नाम रखने की सोच रहें हैं तो लक्ष्मी जी के नाम की चेक करें ये लेटेस्ट लिस्ट
Baby Names Inspired By Goddess Laxmi: अगर आप भी नए नामों की लिस्ट ढूंढ़ रहें हैं और रखना चाहते हैं अपने बेटी का नाम , तो यहां देखें बेबी गर्नाल के नाम की लेटेस्ट लिस्ट.
Baby Names Inspired By Goddess Laxmi: अगर आप भी अपनी बेटी का लेटेस्ट नाम रखने की सोच रहे हैं, तो लक्ष्मी जी के इन नामों पर आप अपनी गुड़िया का नाम रख सकते हैं. दिवाली के आसपास धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है और इस मौके पर आप अपनी लाड़ली का नाम मां लक्ष्मी जी के इन नामों की लिस्ट में से सलेक्ट कर सकते हैं.
लक्ष्मी जी के नाम पर रखें अपनी बेटी का नाम (Baby Names Inspired By Goddess Laxmi)
- आरना (Aarna)- आरना नाम का अर्थ है देवी लक्ष्मी, जल,वेव या स्ट्रीम होता है.
- अनन्या (Aananya)- अनन्या नाम का अर्थ है देवी पार्वती , अतुलनीय.
- देविका (Devika)- देविका ये नाम आप रख सकते हैं जिसका मतलब है छोटी देवी, ये मां लक्ष्मी का ही नाम है.
- धृति (Dhriti)- धृति नाम का अर्थ होता है मन की द्दढ़ता, चित्त की अविचलता, धैर्य, धीरता, धीरज.
- दुति (Duti)- दुति नाम का अर्थ होता है ग्लो, लाइट, आलोक, ये नाम भी देवी लक्ष्मी का ही है.
- ईशानी (Ishaani)- ईशानी नाम ईश्वर से लिया गया है. इस नाम का अर्थ है भगवान शिव की पत्नी, देवी दुर्गा.
- कमाक्षी (Kamakshi)- कमाक्षी नाम का अर्थ है छोटी बच्ची जिसकी आंखे बहुत सुंदर हो.ये नाम देवी लक्ष्मी का है.
- मनुषी (Manushi)- मनुषी नाम मां लक्ष्मी का है. मानुषी का मतलब औरत, देवी लक्ष्मी, तरह होता है.
- नाँधिका (Nandhika)- नाँधिका नाम का मतलब देवी लक्ष्मी, एक छोटा सा पानी जार, एक खुशी, खुश औरत होता है.
- प्रकृति (Prakriti)- प्रकृति को विष्णु जी की 9 शक्तियों में से एक माना गया है. यह मां लक्ष्मी जी का नाम है.
- सानवी ( Saanvi)- सानवी नाम बहुत सुंदर और आकर्षक माना जाता है, यह नाम मां लक्ष्मी जी का है.अपनी संतान को सानवी नाम देकर आप उसके जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं
- शुचि (Shuchi)- शुचि नाम का अर्थ है सबसे पवित्र, ये नाम मां लक्ष्मी जी का है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion