Baby Names Inspired By Goddess Laxmi: अगर आप भी अपनी बेटी का लेटेस्ट नाम रखने की सोच रहे हैं, तो लक्ष्मी जी के इन नामों पर आप अपनी गुड़िया का नाम रख सकते हैं. दिवाली के आसपास धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है और इस मौके पर आप अपनी लाड़ली का नाम मां लक्ष्मी जी के इन नामों की लिस्ट में से सलेक्ट कर सकते हैं.


लक्ष्मी जी के नाम पर रखें अपनी बेटी का नाम (Baby Names  Inspired By Goddess Laxmi)



  • आरना (Aarna)- आरना नाम का अर्थ है देवी लक्ष्मी, जल,वेव या स्ट्रीम होता है.

  • अनन्या (Aananya)- अनन्या नाम का अर्थ है देवी पार्वती , अतुलनीय.

  • देविका (Devika)- देविका ये नाम आप रख सकते हैं जिसका मतलब है छोटी देवी, ये मां लक्ष्मी का ही नाम है.

  • धृति (Dhriti)- धृति नाम का अर्थ होता है मन की द्दढ़ता, चित्त की अविचलता, धैर्य, धीरता, धीरज.

  • दुति (Duti)- दुति नाम का अर्थ होता है ग्लो, लाइट, आलोक, ये नाम भी देवी लक्ष्मी का ही है.

  • ईशानी (Ishaani)- ईशानी नाम ईश्वर से लिया गया है. इस नाम का अर्थ है भगवान शिव की पत्नी, देवी दुर्गा.

  • कमाक्षी (Kamakshi)- कमाक्षी नाम का अर्थ है छोटी बच्ची जिसकी आंखे बहुत सुंदर हो.ये नाम देवी लक्ष्मी का है.

  • मनुषी (Manushi)- मनुषी नाम मां लक्ष्मी का है. मानुषी का मतलब औरत, देवी लक्ष्मी, तरह होता है.

  • नाँधिका (Nandhika)- नाँधिका नाम का मतलब देवी लक्ष्मी, एक छोटा सा पानी जार, एक खुशी, खुश औरत होता है.

  • प्रकृति (Prakriti)- प्रकृति को विष्णु जी की 9 शक्तियों में से एक माना गया है. यह मां लक्ष्मी जी का नाम है.

  • सानवी ( Saanvi)- सानवी नाम बहुत सुंदर और आकर्षक माना जाता है, यह नाम मां लक्ष्मी जी का है.अपनी संतान को सानवी नाम देकर आप उसके जीवन को एक नई दिशा दे सकते हैं

  • शुचि (Shuchi)- शुचि नाम का अर्थ है सबसे पवित्र, ये नाम मां लक्ष्मी जी का है.


Sarva Pitru Amavasya 2023: सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या जानिए श्राद्ध कर पाएंगे या नहीं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.