Baby Names On Maa Durga: नवरात्रि में रखना चाहते हैं बेटी का प्यारा सा नाम, तो मां दुर्गा के नाम की ये लिस्ट पूरी करेगी अरमान
Baby Names Inspired By Maa Durga: अगर आपकी भी बेटी का नाम रखने की सोच रहे हैं और नाम समझ नहीं आ रहा तो मां दुर्गा के नाम पर आप अपने बेबी का नाम रख सकते हैं.
![Baby Names On Maa Durga: नवरात्रि में रखना चाहते हैं बेटी का प्यारा सा नाम, तो मां दुर्गा के नाम की ये लिस्ट पूरी करेगी अरमान Baby names maa durga unqiue names with meanings shardiya navratri girls names Baby Names On Maa Durga: नवरात्रि में रखना चाहते हैं बेटी का प्यारा सा नाम, तो मां दुर्गा के नाम की ये लिस्ट पूरी करेगी अरमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/16/f7299e9266012dfd1c595ab17b56d2dc1697439801561660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baby Girls Name On Maa Durga: नवरात्रि के मौके पर अगर आप अपनी बेटी का नाम रखने की सोच रहे हैं तो आप मां दुर्गा के नाम पर अपने लाडली का नाम रख सकते है. बेटी के जन्म के बाद उसके नाम के लिए आप कन्फ्यूज हैं तो मां दुर्गा के कई नामों में कोई एक नाम रख सकते हैं.
हिंदू धर्म में मां दुर्गा को प्रमुख देवी माना गया है, जिन्हें मां भगवती, माता रानी, जग्दम्बा देवी आदि जैसे नामों से जाना जाता है. अगर आप भी अपनी लाडली बेटी का नाम मां दुर्गा के नाम पर रखना चाहते हैं तो यहां इस लिस्ट से आप अपनी बेटी के लिए एक सुंदर सा नाम चुन सकते हैं.
मां के अलग-अलग कथा, पाठ, ग्रंथों में मां के नामों का उल्लेख मिलता है.आप अपनी बेबी गर्ल के लिए मां दुर्गा के इन नामों में कोई एक चुन सकते हैं जोकि यूनिक होने के साथ ही धार्मिक, बहुत अच्छे और अर्थपूर्ण हैं. जानते हैं मां दुर्गा के नामों में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
मां दुर्गा के नाम पर रखें बेबी का नाम (Baby Names On Maa Durga)
- प्रत्यक्षा (Pratyaksha)- वास्तविक
- भवप्रीता (Bhavprita)- भगवान शिव पर प्रीति रखने वाली
- आर्या (Aarya)- देवी
- भाव्या (Bhaavya)- भावना एवं ध्यान करने योग्य
- नित्या (Nitya)- अनन्त
- अनन्ता (Ananta)- जिनके स्वरूप का कहीं अंत नहीं
- भव्या (Bhavya)- कल्याणरूपा, भव्यता के साथ
- शाम्भवी (Shambhavi)- शिवप्रिया, शंभू की पत्नी
- अनन्ता(Anantaa) - विनाश रहित
- अधीरा (Adhira)- मां के छठें और सातवें स्वरुप को अधीरा कहते हैं.
- गौरिका (Gaurika)- मां के आठवें रुप को गौरिका कहा जाता है. ये माता का सुंदर रुप है.
- नंदिनी (Nandini)- ये नाम आदिशक्ति मां दुर्गा का है.
- अनीका (Anika)- इसका अर्थ है देवी दुर्गा , पत्थर की प्रतिभा.
- अपर्णा (Aparna)-देवी पार्वती, पत्तों, जो भी पत्ते खाने के बिना रहता है, दुर्गा या पार्वती का नाम होता है.
- गौतमी (Gautami)- ये नाम मां दुर्गा का है.
- कामाक्षी (Kamakshi)- सुंदर नेत्रों वाली
- वामिका (Vamika)- ये नाम भी मां दुर्गा का है. इस नाम का अर्थ भगवान शिव और पावर्ती का मिलाजुला स्वरूप माना जाता है.
- भवानी (Bhavani)- ब्रह्मांड में निवास करने वाली
- भवमोचनी (Bhavmochani)- संसारिक बंधनों से मुक्त करने वाली
- चित्रा (Chitra)- सुरम्य, सुंदर
- सुधा ( Sudha)- अमृत की देवी
- बुद्धि (Budhi)- सर्वज्ञाता
- अहंकारा (Aahankara)- अभिमान करने वाली
- चित्तरूपा (Chitroopa)- वह जो सोच की अवस्था में है
- अभव्या (Abhavya)- जिससे बढ़कर भव्य कुछ नहीं
- अमेय (Amey)- जिसकी कोई सीमा नहीं
- विक्रमा (Vikrama)- असीम पराक्रमी
- सुन्दरी (Sundari)- सुंदर रूप वाली
- वनदुर्गा (Vandurga)- जंगलों की देवी
- माहेश्वरी (Maheshwari)- प्रभु शिव की शक्ति
- इंद्री (Indri) - इंद्र की शक्ति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)