Baby Names on Lord Ganesha: जीवन में नाम का बहुत महत्व होता है. गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर, 2024 शनिवार मनाया जाएगा. अगले 10 दिन बप्पा की विधिवत पूजा की जाएगा.  अगर आप भी इपने बच्चे का नाम (Baby Names) रखने की सोच रहे हैं तो गणेश जी (Lord Ganesha) के इन सुंदर नामों पर आप भी बच्चे का नाम रख सकते हैं. जानते हैं गणेश जी के उन नामों की लिस्ट (Names List) जिनको रखने से आपका बच्चा सौभाग्यशाली बनेगा.


गणेश जी (Ganesh ji) के सबसे सुंदर नामों की यह लिस्ट यहां से आप चुन सकते हैं अपने लाड़ले के लिए नाम-


सिद्धेश- जो सबसे बड़ा देवता हो, उसे सिद्धेश कहते हैं. भगवान गणेश को सिद्धेश नाम से भी जाना जाता है.


शुबन-शुबन नाम का अर्थ होता है शुभ और प्रतिभाशाली.


शार्दुल- शार्दुल नाम का अर्थ होता है सर्वोपरि और सभी देवताओं के राजा.


शिवसुनू- का अर्थ होता है विजयी. ये जीवन की सभी बाधाओं को पार कर सकते हैं.


विघ्‍नेश- नाम का अर्थ होता है अनिष्‍ट विनाशक.


विकट- नाम का अर्थ होता है विघ्‍नहर यानी कि विघ्‍नों का हरने वाला.


विश्‍वक- नाम का मीनिंग होता है जो पूरे विश्‍व का कोषाध्‍यक्ष हो.


विनायकम- नाम का अर्थ होता है सभी देवताओं के नेता.


वरद का अर्थ होता है उग्र बल.


स्वोजस नाम किसी शक्तिशाली व्यक्ति और बलिदान देने वाले व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करता है.


कविश इस नाम का अर्थ है कवियों के भगवान" या "ईश्वरीय कवि.


मनोमय इस नाम का अर्थ है वो अपने भक्तों के दिल को जीत लेता हो.


ओगस जो भगवान गणेश की तरह चमकता हो.


तकक्ष- जिनके नेत्र एक कबूतर के समान सुंदर हो.


वरद- इस नाम का अर्थ है वह उग्र शक्ति जो गणेश अपने साथ लाते हैं.


अदविक- भगवान गणेश के विशिष्ट और अद्वितीय गुण.


Ganesh Chaturthi 2024: घर में बप्पा की स्थापना करना चाहते हैं तो जान लें यह नियम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.