Baby Names: बारिश के मौसम हुआ है आपके बच्चे का जन्म, तो रख सकते हैं ये प्यारे नाम
Baby Names: बारिश ( Monsoon) का मौसम सभी को पसंद होता है. ऐसे में अगर आपके घर बारिश या सावन में बच्चे का जन्म हुआ है तो आप इसी मौसम से मिलता-जुलता खूबसूरत सा नाम अपने बच्चे के लिए रख सकते हैं.
Baby Names, Monsoon: सावन महीने की शुरुआत होते ही मौसम भी सुहाना हो गया है और बरसात की शुरुआत हो गई है. बारिश का मौसम भला किसे पसंद नहीं होता है. सावन की रिमझिम बरसात से हर किसी को प्यार हो जाता है.
अगर आपको भी बरसात का मौसम अच्छा लगता है, ठंडी हवाएं लुभाती है और इस मौसम में आपका मन आनंदित हो जाता है तो आप इस मौसम से मिलते-जुलते नाम अपने बच्चे को दे सकते हैं. बेबी बॉय हो या गर्ल बरसात के मौसम के नाम पर आप अपने बच्चे के लिए ये प्यारे नाम रख सकते हैं.
बच्चे को आप जो भी नाम देंगे, उसी नाम से उसे जीवनभर पुकारा जाएगा और उसी नाम से उसकी पहचान भी बनेगी. इसलिए नाम ऐसा रखें जो अच्छा होने के साथ ही अर्थपूर्ण हो. क्योंकि नाम और नाम के अर्थ का प्रभाव भी बच्चे के जीवन पर पड़ता है. ऐसे में भोलेनाथ के प्रिय माह सावन और सावन में होने वाली बारिश से जुड़े आप इन नामों में कोई एक नाम अपने बच्चे के लिए चुन सकते हैं.
लड़कियों के लिए बारिश से जुड़ा नाम
- बरखा : लड़कियों के लिए बरखा नाम रखा जा सकता है. बरखा नाम का अर्थ बारिश से होता है. ऐसे में आप अपनी नन्ही सी परी को बरखा नाम दे सकते हैं, जिससे उसके जीवन में खुशियां की बरसात होगी.
- मेघना: अगर आप ‘म’ अक्षर से अपनी लाडली के लिए कोई प्यारा सा नाम ढूंढ रहे हैं तो आप मेघना नाम भी रख सकते हैं. मेघना का अर्थ बादल से होता है.
- सावनी: अगर आपकी लालडी का जन्म भगवान शिव के प्रिय और पावन महीने सावन में हुआ है तो आप उसका नाम सावनी रख सकते हैं. इस नाम का संबंध शिव और मॉनसून दोनों से होता है. दरअसल बरसात के मौसम में सुबह के समय गाए जाने वाले राग को सावनी कहते हैं.
- वृष्टि: वृष्टि का अर्थ बारिश से होता है. यह नाम यूनिक होने के साथ ही बहुत खूबसूरत भी है. आप अपनी बेटी का नाम वृष्टि भी रख सकते हैं.
लड़कों के लिए बारिश से जुड़ा नाम
- मेघ: जिस तरह लड़कियों के लिए मेघना नाम है, उसी तरह लड़कों के लिए मेघ नाम रख सकते हैं. मेघ का अर्थ भी बादल से होता है. यह नाम छोटा होने के साथ ही अर्थपूर्ण भी है.
- मुकिल: मुकिल नाम का अर्थ भी बादल से होता है. बादल और बारिश से जुड़ा होने के कारण मुकिल नाम भी आप अपने लाडके लिए रख सकते हैं.
- वर्शल: अगर आप अपने बेटे के लिए ‘व’ अक्षर से कोई नाम ढूंढ रहे हैं तो वर्शल नाम भी रख सकते हैं. वर्शल का अर्थ होता है वर्षा या बारिश.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर रखें फिनिक्स पक्षी की तस्वीर, दूर होगी समस्या वातारण होगा आनंदित
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.