Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह का तीसरा मंगलवार यानि तीसरा बड़ा मंगल 11 जून 2024 को है. बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल (Budhwa Mangal) भी कहा जाता है. इस दिन बजरंगबली की भक्ति करने वालों को सुख-समृद्धि और संकटों से मुक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है.


मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को ही भगवान राम से उनके दूत हनुमान (Hanuman ji) की मुलाकात हुई थी. बड़ा मंगल के दिन कुछ विशेष उपाय करने वालों की हर मुरादें पूरी होती है. जानें बड़ा मंगल के उपाय.


तीसरा बड़ा मंगल 2024 (Third Bada Mangal 2024)


विजय प्राप्ति - बड़ा मंगल के दिन साधक को व्रत रखकर भगवान हनुमान जी की विशेष पूजा करनी चाहिए. हनुमान जी को चमेली का तेल, सिन्दूर और चोला चढ़ाएं, ऐसा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. विजय प्राप्ति का वरदान मिलता है.


मांगलिक दोष - बुढ़वा मंगलवार के दिन मिट्टी की चीजों का दान भी बहुत ही शुभ माना जाता है. घड़े, मटके, सुराही आदि का दान कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को गर्म ग्रह माना जाता है. ऐसे में ठंडी चीजों का दान करने से मंगल के शुभ प्रभाव का जीवन पर असर होता है. मांगलिक दोष से मुक्ति मिलती है.


बनेंगे बिगड़े काम - हनुमान जी को वीरता और शक्ति का देवता माना जाता है. बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली को सुपारी चढ़ाना बेहद शुभ फलदायी होता है. एक पान के पत्ते पर 11 पूजा की सुपारी रखकर बजरंगबली को चढ़ाएं. मान्यता है इससे धन संबंधी परेशानियों से निजात मिलती है.


तीसरा बड़ा मंगल के शुभ मुहूर्त



  • सुबह 08.52 - दोपहर 02.05


Weekly Panchang: विनायक चतुर्थी से गंगा दशहरा तक 7 दिन के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, व्रत-त्योहार जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.