Bada Mangal 2023, Jyeshtha Mangalwar: हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार दिन विशेष माना जाता है लेकिन साल में 4 ऐसे मंगलवार हैं जो बजरंगबली को प्रसन्न के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं. इन्हें बड़ा मंगल कहा जाता है. ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है.  बड़ा मंगल के दिन हनुमानजी के वृद्धि स्वरुप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी सच्चे मन से पूजा करने वालों को हर संकट से छुटकारा मिलता है, स्वंय हनुमान उसकी रक्षा करते हैं. आइए जानते हैं साल 2023 में बड़ा मंगल की डेट, मुहूर्त और महत्व.



बड़ा मंगल 2023 डेट (Bada Mangal 2023 Date)



  • ज्येष्ठ का पहला बड़ा मंगल -  09 मई 2023

  • ज्येष्ठ का दूसरा बड़ा मंगल -  16 मई 2023

  • ज्येष्ठ का तीसरा बड़ा मंगल - 23 मई 2023

  • ज्येष्ठ का चौथा बड़ा मंगल - 30 मई 2023




बड़ा मंगल महत्व (Bada Mangal Significance)


ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल का संबंध महाभारत और रामायण से जुड़ा है. मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली को चोला चढ़ाने, दान पुण्य करने से हर तरह की बाधा दूर हो जाती है. हनुमान जी को चिरंजीवी कहा जाता है, बड़ा मंगल के दिन भक्त श्रद्धा और भक्ति के साथ उन्हें याद करता है तो वे उसे बचाने के लिए दौड़े चले आते हैं. आर्थिक, मानसिक और शारीरिक पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए इस दिन संकटमोचन की व्रत-पूजा अचूक मानी गई है.


क्यों कहते हैं इसे बुढ़वा मंगल ? (Budhwa Mangal History)


पुराणों के अनुसार महाभारत काल में जब भीम को अपने बल का घमंड हो गया था तो ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बजरंगी ने बूढ़े वानर का रूप धारण करके भीम के अभिमान को दूर किया था, तभी से इसे मंगल को बुढ़वा मंगल कहा जाने लगा. ऐसी मान्यता है कि इसी माह में मंगलवार को वन में विचरण करते हुए श्री राम जी से हनुमान जी का मिलन विप्र रूप में हुआ था.


बड़ा मंगल पूजा विधि (Bada Mangal Puja vidhi)


ज्येष्ठ माह के चारों मंगलवार को सुबह स्नान करके हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. प्रतिमा के सामने लाल फूल चढ़ाकर, रोली चंदन का टीका लगाकर, सच्चे मन से हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ. बड़ा मंगलवार के व्रत में सायंकाल भोजन का प्रावधान है इस दिन मीठा भोजन करना चाहिए.


May 2023 Vrat Festival: निर्जला एकादशी, चंद्र ग्रहण, बुद्ध पूर्णिमा कब? जानें मई माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.