Bada Mangal 2024: उत्तर प्रदेश के किस शहर से जुड़ा है बड़ा मंगल का इतिहास, जानें इसकी स्टोरी
Budhwa mangal 2024: बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा सच्चे मन से की जाए तो सारे संकट दूर हो जाते हैं. ये जरुर एक हिंदू पर्व है लेकिन यूपी के खास शहर और नवाब से इसका नाता जुड़ा है, जानें.
Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ का महीना 24 मई से शुरू हो रहा है. इस माह में हनुमान जी की पूजा बेहद फलदायी होती है. धर्म ग्रंथों के अनुसार सीता की खोज में वन में भटकते हुए जब प्रभु श्री राम (Shri ram) की मुलाकात हनुमान जी से हुई उस दिन ज्येष्ठ माह का मंगलवार था.
इसलिए ज्येष्ठ के हर मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बजरंगबली को बूढ़े वानर (Budhwa Mangal) के रूप में पूजा जाता है, इसलिए इसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं. बड़ा मंगल जरुर एक हिंदू पर्व है लेकिन इसका उत्तर प्रदेश के नवाब से इसका इतिहास जुड़ा है. आइए जानें कैसे.
यूपी के किस शहर से जुड़ा बड़ा मंगल का इतिहास (Bada Mangal History)
शास्त्रों के अनुसार वैसे तो बुढ़वा मंगल का संबंध महाभारत और रामायण से है लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) से भी बड़ा मंगल का इतिहास जुड़ा है. यहां बड़ा मंगल बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा बताया जाता है कि आज के 400 साल पहले अवध के नवाब मोहम्मद अली शाह के बेटे की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसकी वजह से उनकी बेगम बहुत दुखी रहती थी.
ऐसे शुरू हुई बड़ा मंगल मनाने की परंपरा (Bada mangal significance)
तमाम प्रयासों के बाद भी जब बेटा ठीक नहीं होता तो तब कुछ लोगों ने नवाब मोहम्मद वाजिद अली शाह(Nawab Wajid ali shah) की बेगम को लखनऊ के अलीगंज में स्थिति प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार को दुआ मांगले की सलाह दी. उन्होंने ऐसा ही किया और थोड़े दिन बाद बेटे की तबीयत में सुधार होने लगा.
इसकी खुशी में अवध के नवाब और उनकी बेगम ने अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर की मरम्मत कराई, जिसका काम ज्येष्ठ माह में पूरा हुआ. पूरे लखनऊ में गुड़ और प्रसाद का वितरण करवाया. तब से बुढ़वा मंगल के दिन लखनऊ में जलपान कराने, भंडारा कराने और प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ हुआ. तब से यहां हर साल ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवार पर जगह-जगह भंडारे का आयोजन होता है.
Nautapa 2024: गर्मी की सितम सहने को हो जाएं तैयार, लगने जा रहा है नौतपा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.