Budhwa Mangal 2024: बड़ा मंगलवार (Bada Mangal) जेष्ठ महीने (Jyeshtha Month) की प्रत्येक मंगलवारों को कहा जाता है. यह दिन जेष्ठ माह में भगवान हनुमान (Hanuman ju) की भक्ति के लिए सबसे लाभकारी माना गया है और इस महीने पड़ने वाले सभी मंगलवार को शुभ माना गया है.


जेष्ठ मंगलवार को क्यों कहते हैं बड़ा मंगल? (Jyeshtha Tuesday why called is Bada Mangal)


स्वामी अंजनी नंदन दास (Swami Anjani Nandan Das) के अनुसार इस प्रथा की शुरुआत लखनऊ (Lucknow) और उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से हुई. मान्यता यह है कि ज्येष्ठ मंगलवार के दिन भगवान राम (Ram ji) जी पंपा-सरोवर के समीप हनुमान जी से मिले थे. इसका आधा प्रमाण हमें अब्द रामायण (Ramayan) में मिलता (जिसका छोटा कटाव रामायण अंक में वर्णित है) है जोकि लेखक श्रीयुत जी ने रामायण अंक में अपने लेख के माध्यम से बतलाया है. अब्द रामायण श्री गिरिधर जी ने लिखी थी जिसमें उन्होंने विस्तार से रामायण की घटनाओं की तिथी का उल्लेख किया है. हालांकि उन्होंने मंगलवार का उल्लेख नहीं किया लेकिन इन्होंने श्री राम और हनुमान जी का मिलन जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष बतया है.


मंगलवार का दिन इसलिए रखा गया होगा क्योंकि हनुमान जी मंगलवार के प्रधान देवता है और इनके सारे मंगलवार शुभ है और इनका जन्म भी मंगलवार को हुआ था. "हनुमदुपासना कल्पद्रुम" में मंगलवार के दिन जन्म का प्रमाण भी मिलता है, श्लोक इस प्रकार हैं-


चैत्रे मासि सिते पक्षे पौर्णमास्यां कुजेऽहनि । मौञ्जीमेखलया युक्तं, कौपीनपरिधारकम् ॥ नवमासगते पुत्रं सुपुत्रे साञ्जना शुभम्॥


अर्थ: चैत्र शुक्ल पूर्णिमा (Chaitra Purnima) को मंगलवार के दिन मूंज की मेखला से युक्त, कौपीन पहिने हुए और यज्ञोपवीत से भूषित हनुमान जी का उत्पन्न होना लिखा है.


आज यानी बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के दिन हनुमान जी को तेल अर्पित करें और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करें. क्षमता हो तो अपने घर पर सुंदरकांड (Sundarkand) का पाठ करवाएं जिससे आपके घर में हनुमाम जी कृपा हमेशा बनी रहे.


ये भी पढ़ें: Bada Mangal 2024: साल का पहला बड़ा मंगल आज, जानें डेट, इसका धार्मिक महत्व



नोट- उपरोक्त दिए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं. यह ज़रूरी नहीं है कि एबीपी न्यूज़ ग्रुप इससे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.