Bada Mangal 2023: साल 2023 का आखिरी बड़ा मंगल आज, इस विधि से हनुमान जी को करें प्रसन्न, जानें उपाय और मंत्र
Bada Mangal 2023: 30 मई 2023 को इस साल का आखिरी बड़ा मंगल है. ये आखिरी बड़ा मंगल बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानते हैं ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़ा मंगल का मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि, उपाय और मंत्र
![Bada Mangal 2023: साल 2023 का आखिरी बड़ा मंगल आज, इस विधि से हनुमान जी को करें प्रसन्न, जानें उपाय और मंत्र Bada Mangal 30 may 2023 Puja muhurat Auspicious yoga Hanuman ji Upay Mantra Bada Mangal 2023: साल 2023 का आखिरी बड़ा मंगल आज, इस विधि से हनुमान जी को करें प्रसन्न, जानें उपाय और मंत्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/904c128374df181c7d34b47ca833c5d41682676762312499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bada Mangal 2023: 30 मई 2023 को इस साल का आखिरी बड़ा मंगल का व्रत रखा जाएगा. ये चौथा और आखिरी बड़ा मंगल बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस दिन गंगा दशहरा का पर्व भी है, साथ ही सौंदर्य, भौतिक सुखों के अधिपति शुक्र ग्रह चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करने वाले हैं. बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा सबसे उत्तम मानी गई है. मान्यता है इस दिन बजरंगबली की उपासना, मंत्र जाप और उनके निमित्त दान करने से समस्त कष्ट दूर होते हैं.
आखिरी बड़ा मंगल पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. आइए जानते हैं ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़ा मंगल का मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि, उपाय और मंत्र
चौथा बड़ा मंगल 2023 मुहूर्त (Last Bada Mangal 2023 Muhurat)
- चर (सामान्य) - सुबह 08.51 - सुबह 10.35
- लाभ (उन्नति) - सुबह 10.35 - दोपहर 12.19
- अमृत (सर्वोत्तम) - दोपहर 12.19 - दोपहर 02.02
- अभिजित मुहूर्त - सुबह 11.51 - दोपहर 12.46
आखिरी बड़ा मंगल 2023 शुभ योग (Last Bada Mangal 2023 shubh yoga)
चौथे और आखिरी बड़ा मंगल पर इस बार सिद्ध और रवि योग का संयोग भी बन रहा है. शास्त्रों के अनुसार इन दोनों योग में हनुमान जी की पूजा करने से हर कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है. रवि योग के प्रभाव से अशुभ योग नष्ट हो जाते हैं.
- सिद्ध योग - 29 मई 2023, रात 09.01 - 30 मई 2023, रात 08.55
- रवि योग - पूरे दिन
आखिरी बड़ा मंगल पर करें ये उपाय (Bada Mangal Upay)
आखिरी बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिर में बजरंगबली को तुलसी की माला अर्पित करें और 'ॐ हं हनुमते नम: मंत्र का 108 बार रुद्राक्ष की माला से जाप करें. मान्यता है इस उपाय से नौकरी के प्रमोशन और वेतनवृद्धि में आ रही दिक्कते खत्म हो जाती है. तरक्की का रास्ता खुल जाता है.
आखिरी बड़ा मंगल की पूजा विधि (Bada Mangal Puja vidhi)
इस दिन व्रत रखकर शुभ मुहूर्त में हनुमान जी को सिंदूर को चोला चढ़ाएं और बजरंग बाण का पाठ करें. इसका बाद जरुरतमंदों को लाल वस्त्र, जल, लाल चंदन, गुड़ का दान करें. इस दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना हर दुख को दूर करने का उपाय है.
बड़ा मंगल पर न करें ये गलती (Bada Mangal Niyam)
- बड़े मंगलवार के दिन उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचें. इस दिन दिशाशूल रहता है. अगर अति आवश्यक है तो गुड़ खाकर यात्रा पर निकलें.
- बड़ा मंगल पर शुक्र और शनि से संबंधित कोई कार्य नहीं करना चाहिए. इसे शुभ नहीं माना जाता. साथ ही इस दिन किसी का निरादर न करें.
- इस दिन पैसों का लेन-देन करना भी अशुभ माना गया है. इससे उधार दिया धन बड़ी मुश्किल से वापस आता है. आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)