Bada Mangal: आखिरी बड़ा मंगल और भौम प्रदोष व्रत आज, करें ये 5 उपाय, खुलेंगे तरक्की के रास्ते
Bada Mangal: ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. इस दिन भगवान हनुमान जी का पूजन करने से सभी प्रकार के कष्ट मिट जाते हैं. संयोग से आज प्रदोष काल भी है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा से हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं.
![Bada Mangal: आखिरी बड़ा मंगल और भौम प्रदोष व्रत आज, करें ये 5 उपाय, खुलेंगे तरक्की के रास्ते Bada Mangal and Bhaum Pradosh Vrat is today know puja vidhi muhurt importance and significance Bada Mangal: आखिरी बड़ा मंगल और भौम प्रदोष व्रत आज, करें ये 5 उपाय, खुलेंगे तरक्की के रास्ते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/a97ce94f34bd5ea17d3521a1aac4e2d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bada Mangal & Bhaum Pradosh Vrat: हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवर का विशेष महत्व होता है. इस मास के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. इसमें अंतिम बड़ा मंगल सभी मंगलवारों से अधिक महत्व वाला होता है. पंचांग के अनुसार आज 22 जून को ज्येष्ठ मास का अंतिम मंगलवार है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है. बड़े मंगल के दिन इनकी पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है.
हिंदू धर्म शास्त्रों में हर मास की प्रत्येक त्रयोदशी को प्रदोष व्रत होता है. जब यह प्रदोष व्रत मंगलवार को होता है. तब भौम प्रदोष व्रत कहलाता है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती का विधि विधान पूर्वक पूजा किया जाता है. इससे भगवान शिव खुश होकर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं. इस बार यह अद्भुत संयोग है कि आज ही यानी 22 जून को बड़ा मंगलवार और भौम प्रदोष व्रत दोनों एक साथ है. मान्यता है कि हनुमान जी भगवान शिव के ही रुद्रावतार हैं. इस लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हनुमान जी भी खुश होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं.
करें ये 5 उपाय दूर होगा संकट पूरी होगी मनोकामना
- यदि आपका कोई बड़ा काम रुका हो तो आज बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. उन्हें गुलाब की माला अर्पित करें और भोग लगाएं. जल्द ही सभी कार्य पूरे होंगे.
- बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष धूप-दीप जलाकर हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. इससे हनुमान जी की कृपा से सभी कार्य पूरे होंगें.
- यदि आप किसी बड़े संकट से जूझ रहें हैं तो आप बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी को केवड़े का इत्र और गुलाब के फूल की माला अर्पित करें. उसके बाद 108 बार प्रभु श्रीराम का नाम लें. हनुमान जी आपके संकट खत्म कर देंगें.
- बड़े मंगल के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुंह करके राम नाम की 11 माला जाप करें. मान्यता है कि इससे आपकी दिन प्रतिदिन तरक्की होगी.
- बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं. इससे मंगलदोष समाप्त होता है. भक्त का बड़े से बड़ा संकट दूर हो जाता है. नौकरी में प्रमोशन के रास्ते खुल जाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)