Dhirendra Krishna Shastri: कौन हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानिए बागेश्वर धाम वाले बाबा के जीवन के बारे में
Dhirendra Krishna Shastri: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा देश-विदेश तक है. वे पर्ची निकालकर भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं.

Dhirendra Krishna Shastri: भारत के साधु-संत और बाबाओं में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं. बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चर्चा देश-विदेश तक काफी फैली हुई है. आज आपको बताएंगे कौन हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री.
कौन हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. कहा जाता है कि बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को हनुमान जी के साक्षात दर्शन हुए हैं. अपने चमत्कार के कारण महाराज धीरेंद्र शास्त्र दुनियाभर में जाने जाते हैं. ये अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान पर्ची द्वारा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि जो भक्त बागेश्वर धाम में अर्जी लगाता है, उसकी सभी समस्याओं को उपाय धीरेंद्र शास्त्री एक कागज में लिखकर बताते हैं.
धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पड़ने वाले प्रसिद्ध व प्राचीन धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर और पुजारी भी हैं. यहां देशभर के कोने-कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं और समस्याओं की अर्जी लगाते हैं.
इसके साथ ही महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विख्यात कथावाचक भी हैं और दिव्य दरबार लगाते हैं. बागेश्वर धाम में पीढ़ी दर पीढ़ी प्रसिद्ध संत दरबार लगाते आए हैं. धीरेंद्र शास्त्री से पहले उनके दादाजी भगवान दास गर्ग यहां दरबार लगाते थे.
हालांकि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवादों में भी घिरे रहते हैं. कई लोग उनके उपाय को चमत्कार बताते हैं और कुछ अंधविश्वास. लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि लाखों-करोड़ों भक्तों की महाराज धीरेंद्र शास्त्री पर अपार श्रद्धा है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जीवन परिचय ( Dhirendra Krishna Shastri Biography)
- बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ागंज गांव में हुआ और इसी स्थान पर हनुमान जी को समर्पित प्राचीन मंदिर बागेश्वर धाम है.
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादाजी पंडित भगवान दास गर्ग ने चित्रकूट के निर्मोही अखाड़े से दीक्षा प्राप्त की थी. उन्होंने बागेश्वर धाम का जीर्णोद्धार कराया था.
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादाजी भगवान दास गर्ग बागेश्वर धाम में दरबार लगाते थे.
- कहा जाता है कि धीरेन्द्र शास्त्री के पिताजी रामकृपाल गर्ग नशे के आदि थे और वे बागेश्वर धाम का काम नहीं करते. इनकी माताजी का नाम सरोज गर्ग है, जोकि एक ग्रहणी हैं.
- धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई का नाम शालिग्राम गर्ग है जोकि बागेश्वर धाम का कामकाज देखते हैं.
- धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गढ़ा गांव के सरकारी स्कूल से की. फिर इन्होंने बीए की डिग्री ले. हालांकि कुछ लोंगो का कहना है कि, धीरेंद्र शास्त्री के आठवीं पास है.
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब 12 वर्ष के हुए तभी से प्रवचन देना शुरू कर दिया.
- बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री पर बालाजी हनुमान की असीम कृपा है और उन्हें कई सिद्धियां भी प्राप्त हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में
|
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

