Bahula Chaturthi 2021: संतान प्राप्ति के लिए रखें बहुला चतुर्थी व्रत, जानें पूजा विधि-शुभ मुहूर्त व महत्व
Bahula Chaturthi 2021: आज बहुला चतुर्थी व्रत है. महिलाएं यह व्रत संतान प्राप्ति के लिए रखती है. बहुला चतुर्थी के दिन गौ माता और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा विधि विधान से की जाती है.
![Bahula Chaturthi 2021: संतान प्राप्ति के लिए रखें बहुला चतुर्थी व्रत, जानें पूजा विधि-शुभ मुहूर्त व महत्व Bahula Chaturthi 2021 today know puja vidhi shubh muhurt importance and how to do bahula chaturthi vrat keep for children Bahula Chaturthi 2021: संतान प्राप्ति के लिए रखें बहुला चतुर्थी व्रत, जानें पूजा विधि-शुभ मुहूर्त व महत्व](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/04100214/janmashtami-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bahula Chaturthi 2021: संतान प्राप्ति का व्रत बहुला चतुर्थी या बहुला चौथ आज 25 अगस्त 2021 को है. हिंदी पंचांग के अनुसार, बहुला चतुर्थी का व्रत हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. साल 2021 में यह व्रत 25 अगस्त दिन बुधवार को पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस दिन महिलायें संतान प्राप्ति के लिए भगवान श्री कृष्ण और गौ माता की विधि –विधान से पूजा- अर्चना करती हैं. धार्मिक मान्यता है कि बहुला चतुर्थी का व्रत करने से संतान की प्राप्ति होती है. इसके अलावा यह व्रत संतान की रक्षा के लिए भी रखा जाता है. कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से मान –सम्मान और ऐश्वर्य की वृद्धि भी होती है.
बहुला चतुर्थी व्रत 2021 मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक़, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आज 25 अगस्त को शाम 04 बजकर 18 मिनट से शुरू हो रही है. जो कि अगले दिन यानी 26 अगस्त को शाम 05 बजकर 13 मिनट तक रहेगी. ऐसे में बहुला चतुर्थी व्रत आज रखा जाएगा.
बहुला चतुर्थी व्रत एवं पूजा विधि
आज बहुला चतुर्थी के दिन प्रातः काल स्नान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहन लें. उसके बाद घर के पूजा स्थल पर जाकर बहुला चतुर्थी व्रत और पूजा का संकल्प लें. पूरे दिन फलाहार व्रत रखें. शाम को बछड़े वाली गाय का पूजन करें, उसके बाद भगवान श्री कृष्ण की विधि पूर्वक उपासना करें. ध्यान रहें कि इस दिन गाय के दूध का या उससे बने किसी भी खाद्य पदार्थ का सेवन न करें. गौ पूजन के बाद व्रत का पारण करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)