Baidyanath jyotirlinga : देश में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है देवघर का बैद्यनाथ धाम. पौराणिक मान्यता है कि माता सती के 52 खंडों में माता सती का हृदय यहां गिरा था. मंदिर के शीर्ष पर त्रिशूल की जगह पंचशूल मौजूद है. मान्यता है कि इसके दर्शन मात्र से मनोकामना पूरी हो जाती है.
कहा जाता है कि मां सती के शरीर के 52 खंडों की रक्षा के लिए भगवान शिव ने भैरव नियुक्त किए. यहां मां सती का हृदय गिरा, इसलिए इसे हृदयपीठ या शक्तिपीठ भी कहते हैं.


माता के हृदय की रक्षा के लिए जिस भैरव को नियुक्त किया, उसका नाम बैद्यनाथ था. जब रावण शिवलिंग लेकर यहां पहुंचा तो भगवान ब्रह्मा और विष्णु ने शिवलिंग का नाम बैद्यनाथ रख दिया. शक्ति पीठ के नामकरण को लेकर एक मान्यता यह भी है कि त्रेतायुग में बैजू नाम एक शिवभक्त था. उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर शिवजी ने अपने नाम के आगे बैजू जोड़ लिया, जिसके कारण यहां का नाम बैजनाथ पड़ा और बैजनाथ को बैद्यनाथ भी कहा जाता है. 


शिव को लंका में बसाना चाहता था रावण 
शिवभक्त रावण चाहता था कि शिव कैलाश छोडक़र लंका में रहें. इसके लिए उसने कैलाश में घनघोर तपस्या की. एक-एक कर अपने सिर शिवलिंग पर चढ़ाने लगा, जैसे ही वह दसवां सिर काटने चला, भगवान प्रकट हो गए और वरदान मांगने का कहा. रावण ने शिव को लंका चलने की इच्छा बताई. शिव ने मनोकामना पूरी की, साथ ही शर्त भी रखी. इसके अनुसार रावण को बीच में कहीं भी शिवलिंग रखना नहीं था. देवघर के पास आकर रावण ने शिवलिंग नीचे रखा और वह वहीं जम गया. इस तीर्थ को रावणेश्वर धाम भी कहा जाता है.  


पंचशूल की मान्यताएं  
इस ज्योतिर्लिंग में त्रिशूल नहीं, बल्कि पंचशूल है. इसको लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. कुछ लोगों का मानना है कि पंचशूल मानव शरीर के पांच विकार काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह को नाश करने का प्रतीक है तो कुछ लोग पंचशूल पंचतत्वों क्षिति, जल, पावक, गगन, समीर से बने मानव शरीर को द्योतक मानते हैं. पंचशूल को सुरक्षा कवच के रूप में भी मान्यता है. इस कारण आज तक मंदिर पर किसी भी प्रकार की आपदा नहीं आई है.  


कावड़िए तय करते हैं 105 किमी सफर 
इस ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक का विशेष महत्व है. इसके लिए सावन में भक्त 105 किमी का कठिन पैदल यात्रा कर सुल्तानगंज में बह रही उत्तर वाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं.


 


यह भी पढ़ें
Bhadli Navami 2021: भड़ली नवमी आज, बिना शुभ मुहूर्त देखे कर सकते हैं विवाह या मांगलिक कार्य, जानें महत्व


Sawan Mass 2021: सावन 25 जुलाई से, महादेव को क्या प्रिय है और क्या अप्रिय, सावन में पूजा से पहले जानें ये बातें