Happy Baisakhi: सूर्य जब मेष राशि में प्रवेश करते हैं तब बैसाखी का पर्व आता है. इस दिन को देश के अलग अलग राज्यों में अलग अलग नामों से जाना जाता है. असम इस दिन बिहू और बंगाल में इस पोइला के रूप में मनाते हैं. 13 अप्रैल 2020 को बैसाखी का पर्व है.


बैसाखी का संबंध खेतों से भी है. जब खेतों में फसल पक कर तैयार हो जाती है तो फसल की कटाई शुरू हो जाती है. फसल कटकर जब घर लायी जाती है तो जश्न मनाया जाता है. लोग गाते हैं. नाचते हैं एक दूसरो को बधाई देते हैं. इस दिन सिखों के नए साल का आरंभ होता. विशेष बात ये हैं कि इसी दिन गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना भी की थी. सिखों के 10वें गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी ने 1699 में पवित्र शहर आनन्दपुर साहिब में पांच प्यारों को अमृत छका कर खालसा पंथ की स्थापना की थी. ये त्योहार अपनी समृद्ध परंपरा और इतिहास के लिए भी जाना जाता है.


कोरोना वायरस के चलते इस समय देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे उस तरह से तो बैसाखी का जश्न नहीं मना सकते हैं जैसे मानते आएं है क्योंकि महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि घर पर ही फैमली मेंबरस के साथ इस त्योहार का आनंद उठाया जाए और लोगों को इन मैसेज और शुभकामना संदेशों के साथ दिल खोलकर बोलिए हैप्पी बैसाखी.


,


1- सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.


2- अन्नदाता की खुशहाली
और समृद्धि के पर्व
बैसाखी पर आप सभी को
ढेर सारी शुभकामनाएँ और बधाइयाँ

3- सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रैश
पहन लो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रैस
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने
वैसाखी की दो शुभकामनायें जो आये सामने
तुमको भी बैसाखी की लख लख बधाई

4- तुसी हसदे हो सानू हसान वास्ते,
तुसी रोने ओ सानू रूआन वास्ते,
इक वारी रुस के ता वेखो सोनेओ,
मर जावांगे तुआनू मनान वास्ते,
बैसाखी दा दिन है खुशियां मनान वास्ते,
बैसाखी दीयां वधाईयां।

5- नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्‍यता, कर्तव्‍यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ.
बैसाखी की शुभकामनाएं


6- बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है.
बैसाखी की शुभकामनाएं.


7- Sunhari dhup barsat ke bad,
thodi si khushi har baat ke baad,
usi tarah ho mubarak aap ko ye nayi subah kal raat ke baad.
Happy Baisakhi!!


8- Khushboo teri yaari di saanu mehka jaandi hai,
teri har ik kitti hoyi gal saanu behka jaandi hai,
saah taan bahut der lagaande ne aun – jaan vich,
har saah ton pehle teri yaad aa jaandi hai.
Happy Baisakhi!!


9- Suraj se achha tara koi nahi,
Jaisa hai rishta humaraa dusraa koi nahi!
Chahe saari duniyaa me dhund lo.
Mere jaisa pyara, aur tere jaisa aawaraa aur koi nahi!!
Baisakhi Ki Shubh Kaamnayein.


10 - Nachle gaale humare saath
Ayi hai Baisakhi khushiyon ke saath
Masti mein jhoom aur kheer-poore kha
Aur na kar tu duniya ki parwa.
Baisakhi Mubarak Ho!!


Baisakhi 2020: लॉकडाउन में घर पर ऐसे मनाएं बैसाखी का पर्व, जानें इससे जुड़ी बातें