Ganesh Chaturthi 2024: गणेश जी का प्रिय रंग कौन-सा है, बप्पा की कृपा पाने के लिए गणेश चतुर्थी पर पहने यह रंग
Ganesh Chaturthi 2024 गणेश उत्सव का पर्व 7 सितंबर से शुरु हो रहा है. इस दौरान बप्पा को प्रसन्न करने के लिए भक्त हर कोशिश करते हैं जिससे उनकी कृपा प्राप्त हो सके. जानें बप्पा का प्रिय रंग कौन-सा है.
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश जी का प्रिय रंग (Favourite Colour) लाल और पीला है. इस रंग से बप्पा (Bappa) को बहुत लगाव है, अक्सर आपने देखा होगा बप्पा को इसी रंग के कपड़े या वस्त्र मंदिरों में भी पहनाएं जाते हैं. गणेश उत्इसव की शुरुआत 7 सितंबर 2024, शनिवार से हो रही है, इस दौरान भक्त बप्पा को प्रसन्न करने के लिए हर वो कोशिश करते हैं जिससे उनकी कृपा प्राप्त हो सके. जानते हैं बप्पा रा पसंदीदा रंग कौन सा हैं और क्या है इसका महत्व.
गणेश जी को पीला रंग अति प्रिय है
गणेश भगवान को पीला रंग अति प्रिय हैं. पीला रंग ज्ञान, आशीर्वाद और खुशी का प्रतिक हैं. इसीलिए किसी भी नए कार्य से पहले या शुभ काम की शुरुआत में किस रंग को धारण किया जाता है. इसीलिए कारण गणेश जी को पीले लड्डू का भोग लगाया जाता है. गणेश जी को लड्डू और मोदक बहुत प्रिय हैं.
लाल रंग
गणेश भगवान को लाल रंग भी अति प्रिय है. अक्सर लोग गणेश जी को इस रंग के वस्त्र पहनाते हैं. रंग के फूल चढ़ाने से गणेश जी जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. इसीलिए गणेश जो को अक्सर गुड़हल और लाल कनेर जैसे लाल रंग के फूल चढ़ाते ही देखा होगा.
गणेश जी को गुड़हल का लाल फूल बहुत पसंद है. इस फूल को अर्पित करने से गणेश जी अपने भक्तों के जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करते हैं.
वास्तु के अनुसार भी अगर आप घर पर गणेश उत्सव के दौरान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं तो लाल रंग की गणेश जी मूर्ति रखना बहुत शुभ होता हैं. यह रंग ऊर्जा का प्रतीक है.
हरा रंग
गणेश जी को हरा रंग भी प्रिय हैं. बुधवार का दिन हिंदू धर्म में गणेश जी को समर्पित हैं. इस दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करने से गणेश की जी कृपा बनी रहती हैं और सभी काम बनते हैं और आपका भाग्य मजबूत होता है.
Ganesh Chaturthi 2024: घर में बप्पा की स्थापना करना चाहते हैं तो जान लें यह नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.