Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में धातु धारण करने से भी ग्रहों और नक्षत्रों के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है. सोना, चांदी, तांबा आदि धारण करने से पहले एक बार ज्योतिष से अवश्य सलाह ले लेनी चाहिए. मान्यता है कि कोई भी धातु व्यक्ति को राशि के अनुसार ही धारण करनी चाहिए. तभी वे अपना असली असर दिखा पाती है. आज के समय में हर कोई सोना शौक के तौर पर पहनता है, लेकिन अगर इसे राशि के अनुसार धारण करेंगे, तो ये खूब फबता है.
इसमें एक उदाहरण मशहूर सिंगर बप्पी लहरी (Famous Singer Bappi Lahiri) का भी है. बीते बुधवार को बप्पी दा का निधन हो गया. गायकी के अलावा गोल्ड पहनने को लेकर उन्होंने लोगों में अपनी एक अलग पहचान बना रखी थी. आपको बता दें कि एक बार बप्पी दा ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि गोल्ड उनके लिए लकी है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के मुताबिक कुछ राशि के जातकों के लिए गोल्ड पहनना काफी शुभ माना जाता है. इससे उनकी किस्मत बदल जाती है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ राशियों के बारे में.
मेष (Aries): ज्योतिष अनुसार इस राशि के जातकों के लिए सोने की अंगूठी पहनना शुभ माना गया है. इससे उनका साहस-पराक्रम बढ़ेगा और भाग्य में वृद्धि होगी. इतना ही नहीं, रिश्तों में मजबूती आती है. कर्ज से कुछ ही दिन में मुक्ति मिलती है और इनकम में बढ़ोतरी होती है.
सिंह (Leo): इस राशि के जातकों के लिए गोल्ड भाग्योदय कराता है. इससे जहां एक ओर जॉब-बिजनेस में तरक्की मिलती है. वहीं, दूसरी ओर धन लाभ होता है और काम में सफलता हासिल होती है.
कन्या (Virgo): कन्या राशि के लिए गोल्ड रिंग और सोने की चेन या कड़ा कुछ भी पहनना शुभ होता है. गोल्ड पहनने से उनकी जीवन की समस्याएं खत्म होती हैं और हर कार्य में सफलता हाथ लगती है. इतना ही नहीं, जीवन में धन-ऐश्वर्य बढ़ता है.
धनु (Sagittarius): बप्पी लहरी की राशि धनु राशि के जातकों के लिए भी सोना पहनना बहुत शुभ माना गया है. गोल्ड पहनने से उन्हें सफलता हासिल होती है. इससे गुरु ग्रह शुभ फल देता है और खूब फेम कमाते हैं. इतना ही नहीं, जीवन में ऊंचा मुकाम और खुशहाल जीवन पाते हैं. लाइफ में किसी चीज की कमी नहीं रहती.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.