Basant Panchami 2023 Date, Puja Muhurt: पंचांग के अनुसार हर साल माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है. श्री पंचमी और सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. साल 2023 में 26 जनवरी दिन गुरुवार को माघ शुक्ल पंचमी तिथि है. बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती को समर्पित है. इस दिन ज्ञान की देवी माता सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है. धार्मिक मान्‍यता है कि मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति होती है. बुद्धि और विवेक में वृद्धि होती है.


बसंत पंचमी 2023 तारीख और मुहूर्त (Vasant Panchami 2023 Date and Puja Time)



  • पंचमी तिथि प्रारंभ : 25 जनवरी, 2023 को अपराह्न 12:34 बजे से

  • पंचमी तिथि समाप्त : 26 जनवरी, 2023 को 10:28 AM बजे

  • बसंत पंचमी का पर्व : 26 जनवरी 2023 गुरूवार

  • बसंत पंचमी मुहूर्त: 26 जनवरी दिन गुरुवार को सुबह 07:07 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक

  • बसंत पंचमी मध्याहन : 26 जनवरी दिन गुरुवार दोपहर 12:35

  • पूजा की अवधि : 05 घंटे 28 मिनट


बसंत पंचमी 2023 का महत्त्व  


मान्यता है कि सरस्वती की पूजा करने से संगीत कला और विज्ञान में निपुणता हासिल होती है. यही नहीं सुस्ती, आलस्य और अज्ञानता भी दूर होती है. इस दिन बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में बसंत पंचमी के दिन को अबूझ भी कहा जाता है. इस दिन सभी अच्छे दिन की शुरुआत की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से वह सफल होता है.


मां सरस्वती कि पूजा का मंत्र


या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।


या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥


या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।


सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥1॥


शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं।


वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌॥


हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌।


वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥2॥


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.